सुमेरपुर (पाली). उपखण्ड क्षेत्र के सांडेराव राजकीय अस्पताल में कार्यरत एक चिकित्सक से अभद्रता का मामला सामने आया था. जिसे लेकर सोमवार को सुमेरपुर राजकीय सेवारत चिकित्सकों सहित कार्मिकों ने उपखंड अधिकारी राजेन्द्रसिंह सिसोदिया को ज्ञापन देकर दोषियों की 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग की. वहीं उनकी गिरफ्तारी नहीं होने पर ब्लॉक की चिकित्सा सेवाओं का सम्पूर्ण बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी है.
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी शरद सक्सेना ने बताया कि गत 12 अक्टूबर को सुबह 9.15 बजे सांडेराव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत आयुष चिकित्साधिकारी डॉ. अश्विनी कुमार के साथ जयदेवसिंह, खीमसिंह और नटवरलाल ने एकराय होकर उपस्थितजन के सामने गाली-गलौच करते हुए अपमानित किया.
पढ़ें: जेल में खेल : जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदियों का नशा करते VIDEO वायरल, जेल अधीक्षक बोले- करेंगे जांच
उन्होंने डॉक्टर अश्विनी कुमार को सीट से उठाकर राजकार्य में बाधा पंहुचाई. उन्होंने सरकारी रिकॉर्ड की पर्चियां फाड़कर फेंक दी और आलमारी के कांच तोड़कर सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया. बीसीएमएचओ सक्सेना ने बताया कि उक्त तीनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पंहुचाने और धारा 3 पीडीपीपी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई करवाने की एसडीएम से मांग की है.
उन्होंने बताया कि उक्त घटना की रिपोर्ट सांडेराव थानाधिकारी को दी जा चुकी हैं. बीसीएमएचओ सक्सेना ने बताया कि उक्त दोषियों की आगामी 24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं की गई तो सुमेरपुर ब्लॉक की समस्त चिकित्सा सेवाओं का सम्पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा.