पाली. जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन काफी चिंतित नजर आ रहा है. इधर, सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीन ट्रायल को लेकर भी कवायद तेज कर दी गई है. बुधवार को उच्च अधिकारियों ने पाली जिला प्रशासन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वैक्सीन ट्रायल को लेकर बैठक ली.
इस बैठक में उच्चाधिकारियों ने विभिन्न मुद्दों पर जिला कलेक्टर से सवाल-जवाब किए. पाली में तैयार हो रही रूपरेखा के बारे में भी पूछा. इस दौरान जिला कलेक्टर अंशदीप ने पाली में कोरोना वैक्सीन ट्रायल को लेकर यहां की गई तैयारियों के बारे में बताया.
यह भी पढ़े: दहेज के लिए डायन बताकर बहू को बनाया बंधक...दो दिन बाद पुलिस ने कराया मुक्त, अब पीड़िता ने SP से लगाई गुहार
इसमें बैठक में मौजूद चिकित्सा अधिकारियों ने भी अपने-अपने मुद्दों को रखा. पाली में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैलता जा रहा है. यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दस हजार से ज्यादा हो गई है. वहीं संक्रमित मरीजों की मौत के आंकड़ें की बात करें तो 175 से ज्यादा लोगों की जान जा चूकी है.
हर दिन पाली बांगड़ अस्पताल में कोरोना संक्रमण से गंभीर मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है. पाली प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई जागरूकता भरे अभियान भी चलाए जा रहे हैं लेकिन सभी के बावजूद वाली प्रशासन को इसमें सफलता नहीं मिल पा रही है.