ETV Bharat / state

पाली में 78 प्रतिशत हुई औसत बारिश, जवाई बांध में पानी की आवक जारी - पाली जल संसाधन विभाग

पाली में मंगलवार रात से ही बारिश का दौर लगातार जारी है. इसके चलते अब जिले में मानसून की औसत बारिश की 78 प्रतिशत बारिश हो चुकी है. वहीं अभी भी कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है.

पाली की खबर,  pali news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  पाली में बारिश,  पाली जवाई बांध, Heavy rain in pali
जवाई में पानी की आवक जारी
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 7:34 PM IST

पाली. जिले में मानसून ने भले ही देरी से दस्तक दी हो लेकिन, अब मानसून अपने पूरे चरम पर है. मंगलवार रात से ही पाली में बारिश का दौर जारी है. इसके चलते जिले में अब मानसून की औसत बारिश की 78 प्रतिशत बारिश हो चुकी है. वहीं अभी भी कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है.

पाली के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है

पाली के कई बांधों में पानी की आवक शुरू भी हो गई है. पाली के सबसे बड़े पेयजल स्रोत जवाई बांध की बात करें तो उसका गेज 34.5 फिट हो चुका है. जिसके बाद जवाई बांध में 1 साल तक हलक तर करने का पानी आ चुका है.

पढ़ेंः ठेका दिलवाने के लिए मांगे थे 22 हजार, 10 हजार की रिश्वत लेते प्रोजेक्ट हेल्पर चढ़ा ACB के हत्थे

पाली जिला मुख्यालय पर जल संसाधन विभाग की ओर से कंट्रोल रूम की आंकड़ों की बात करें तो जिले में बुधवार दोपहर तक पाली ब्लॉक में 1 एमएम, रोहित में 2 एमएम, बाली में 4 एमएम, देसूरी में 4 एमएम, मारवाड़ जंक्शन में 3 एमएम, जैतारण में 2 एमएम, रानी में 5 एमएम व सुमेरपुर में 4 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

पाली में बांधों की स्थिति की बात करें तो पानी में से सादड़ी का नरवानिया बांध ओवरफ्लो होकर छलक गया है. वहीं, बुधवार सुबह तखतगढ़ बांध भी ओवरफ्लो होकर छलक चुका है. पानी के सबसे बड़े जवाई बांध का गेज 34.5 फिट हो चुका है. जवाई बांध में अब पानी 2359.9 एमसीएफटी हो चुका है.

पाली. जिले में मानसून ने भले ही देरी से दस्तक दी हो लेकिन, अब मानसून अपने पूरे चरम पर है. मंगलवार रात से ही पाली में बारिश का दौर जारी है. इसके चलते जिले में अब मानसून की औसत बारिश की 78 प्रतिशत बारिश हो चुकी है. वहीं अभी भी कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है.

पाली के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है

पाली के कई बांधों में पानी की आवक शुरू भी हो गई है. पाली के सबसे बड़े पेयजल स्रोत जवाई बांध की बात करें तो उसका गेज 34.5 फिट हो चुका है. जिसके बाद जवाई बांध में 1 साल तक हलक तर करने का पानी आ चुका है.

पढ़ेंः ठेका दिलवाने के लिए मांगे थे 22 हजार, 10 हजार की रिश्वत लेते प्रोजेक्ट हेल्पर चढ़ा ACB के हत्थे

पाली जिला मुख्यालय पर जल संसाधन विभाग की ओर से कंट्रोल रूम की आंकड़ों की बात करें तो जिले में बुधवार दोपहर तक पाली ब्लॉक में 1 एमएम, रोहित में 2 एमएम, बाली में 4 एमएम, देसूरी में 4 एमएम, मारवाड़ जंक्शन में 3 एमएम, जैतारण में 2 एमएम, रानी में 5 एमएम व सुमेरपुर में 4 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

पाली में बांधों की स्थिति की बात करें तो पानी में से सादड़ी का नरवानिया बांध ओवरफ्लो होकर छलक गया है. वहीं, बुधवार सुबह तखतगढ़ बांध भी ओवरफ्लो होकर छलक चुका है. पानी के सबसे बड़े जवाई बांध का गेज 34.5 फिट हो चुका है. जवाई बांध में अब पानी 2359.9 एमसीएफटी हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.