पाली. जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. चौथे दिन बुधवार को एक बार फिर से पाली जिले में कोरोना संक्रमण का विस्फोट हुआ है. मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में बुधवार को 267 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. इनमें से 50 से ज्यादा मरीजों को बांगड़ अस्पताल में ऑक्सीजन पर रखा गया है. सबसे खतर की बात यह है कि सामने आ रहे संक्रमित मरीजों के लिए बांगड़ अस्पताल में अब बेड भी नहीं रहे हैं.
वहीं पाली में बुधवार को चार संक्रमित मरीजों की और मौत हो गई है. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीजों के लिए गेलेरी में ही सुविधा शुरू कर उन्हें राहत दी जा रही है. तेजी से आ रहे मरीजों के चलते प्रशासन की ओर से बांगड़ अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट पर भी निगरानी रखी जा रही है. बुधवार को मेडिकल कॉलेज की ओर से 267 में संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. यह सैंपल मेडिकल कॉलेज की ओर से 17 अप्रैल को लिए गए थे.
यह भी पढ़ें- जयपुर : अवैध चरस की तस्करी के मामले में दो नेपाली महिलाएं गिरफ्तार
लगातार मेडिकल पाली में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं बेड कम पड़ने के बाद अब प्रशासन पाली शहर के आसपास के बड़े मैरिज गार्डन पर कोविड-19 बनाने की कवायद शुरू कर रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती प्रशासन के सामने मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराना है. डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में आ रहा हर दूसरे मरीज को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है. ऐसे में अन्य स्थानों पर स्थापित किए जाने वाले कोविड-19 सेंटर में मरीज को ऑक्सीजन उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती भी हो सकता है.