पाली. फोन पर सस्ते भाव में सोने चांदी के जेवरात और विदेशी मुद्रा देने तथा धन दोगुना कर झांसा देकर ठगी करने वाला यह अंतरराज्यीय गिरोह कई क्षेत्रों में अपने पैर पसार चुका है. कोतवाली पुलिस के हत्थे इस गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. जिन्हें दिल्ली से पाली लाया गया है. इस गिरोह ने वेस्ट बंगाल, बिहार, दिल्ली और राजस्थान के कई जिलों में लोगों को झांसा देकर धोखाधड़ी किया है.
कोतवाली पुलिस के अनुसार इस गिरोह ने 8 जनवरी को सोजत के एक व्यापारी को झांसे में लेकर पाली के पुराना बस स्टैंड बुलाया और उससे 3 लाख 60 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने प्रेस नोट जारी कर इन चारों आरोपियों के गिरफ्तार होने की बात बताई है. पुलिस ने हब्बीजुल खां पुत्र रिजाउन खां निवासी महेश्तला पुलिस थाना महेश्तला जिला 24 परगना पश्चिमी बंगाल हाल गरिमा गार्डन नई दिल्ली, मोहम्मद सलीम पुत्र अब्दुल मनन निवासी जुग्गी अमर पार्क जखीरा सराय रोहिल्ला उत्तर पश्चिम दिल्ली, मेहंदी हसन पुत्र नूर इस्लाम निवासी पश्चिम बंगाल हाल सीमापुरी पुलिस थाना दिलशाद गार्डन नई दिल्ली और शिकवा रविदास पुत्र वेदवा रविदास चमार दास निवासी कटिहार बिहार को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: अजमेर : अंतरराज्यीय शातिर वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़...6 चौपहिया, 11 दुपहिया वाहन सहित दो गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस की ओर से इन सभी गिरफ्तार किए गए आरोपियों से अलग-अलग क्षेत्रों में की गई वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया है कि सबसे बड़ी बात कि यह लोग कोई भी फोन नहीं रखते और उनके निवास स्थान भी झुग्गी झोपड़ी है. इसके कारण इन्हें खोजना भी बहुत मुश्किल कार्य रहा.