सोजत (पाली). जिले में सोजत नगर पालिका की साधारण सभा की पहली बैठक नवनिर्वाचित चेयरमैन मंजू निकुम की अध्यक्षता में समस्त 40 नवनिर्वाचित पार्षदों की मौजूदगी में बैठक आयोजित हुई.
बैठक में वित्तीय 2021-22 में 44 करोड़ 65 लाख 1 हजार का बजट ध्वनी मत के साथ पारित किया गया. बैठक में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और पाली सांसद पीपी चौधरी और सोजत विधायक शोभा चौहान भी मौजूद रही. इससे पूर्व पालिका प्रशासन की ओर से उपस्थित नवनिर्वाचित चेयरमैन और पार्षदों का साफा, माला, शॉल ओढ़ाकर बहूमान किया गया.
पढ़ें- पाली में तस्करों के हौंसले बुलंद, नाकेबंदी तोड़ थाना प्रभारी को मारी टक्कर
सांसद पीपी चौधरी ने बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों को बिना मतभेद शहर का विकास कराने में अपनी सहयोग करने का आह्वान किया विधायक शोभा चौहान ने कहा कि पालिका की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन को फायदा मिले चेयरमैन मंजू निकुम ने कहा कि शहर में 40 वार्डों में विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगी.