पाली. जिले में फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है. इस फेस्टिवल सीजन के तहत पाली के बाजार अब चमकने लगे हैं. साथ ही दीपावली के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए पटाखा बाजार भी सज चुका है, लेकिन अभी पटाखा व्यवसायी असमंजस की स्थिति में नजर आ रहे हैं.
राज्य सरकार की ओर से दीपावली की आतिशबाजी को लेकर अभी किसी भी प्रकार की गाइडलाइन जारी नहीं की गई है. ऐसे में इस दीपावली आतिशबाजी होगी या नहीं होगी, इसको लेकर व्यापारी अभी से चिंतित नजर आ रहे हैं. इन सभी व्यापारियों की नजर राज्य सरकार की ओर से जारी होने वाली गाइडलाइन पर है. इस बार सरकार की ओर से विजयादशमी के पर्व पर रावण दहन के कार्यक्रमों पर लगाई रोक के चलते इन व्यापारियों की चिंताएं और भी ज्यादा बढ़ गई हैं. विजयादशमी से इन व्यापारियों की पटाखों की बिक्री शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार रावण दहन का कार्यक्रम नहीं होने से इन व्यापारियों को खासा नुकसान हुआ है.
कोर्ट में है मामला...
बता दें कि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते आतिशबाजी को लोगों के लिए नुकसानदायक बताते हुए मानवाधिकार आयोग की ओर से यह मामला कोर्ट में भेजा गया था. इसके कारण पिछले दिनों राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से सरकार से सवाल भी पूछा गया था कि इस बार आतिशबाजी की जाए या नहीं. इस पर सरकार की ओर से अभी तक हाईकोर्ट में जवाब तलब नहीं किया गया है. लेकिन अचानक से प्रदेश में उठे इस मुद्दे के चलते पटाखा व्यापारियों की चिंताएं बढ़ चुकी हैं.
पढ़ें- SPECIAL: आर्थिक तंगी के मुहाने पर खड़े शिक्षक, कोरोना से घर चलाना हुआ मुश्किल
पटाखा व्यापारियों ने इस बार दीपावली पर अच्छी पटाखों की बिक्री की उम्मीद के कारण 6 महीने पहले ही लाखों रुपए के पटाखे अपने गोदाम में भरवा दिए थे. लेकिन अब जैसे ही फेस्टिवल सीजन शुरू हुई तो सरकार की ओर से दीपावली पर्व को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की गाइडलाइन जारी नहीं की गई है. ऐसे में इन बड़े व्यापारियों से खरीदकर छोटी दुकानें लगाने वाले पटाखा व्यापारी भी पटाखे नहीं खरीद रहे हैं.
नगर परिषद ने भी नहीं मांगे आवेदन...
पाली में रावण दहन के साथ ही विभिन्न स्थानों पर कच्ची पटाखों की दुकानों को लगाने के लिए नगर परिषद में आवेदन किए जाते थे. लेकिन इस बार नगर परिषद ने पहले ही आतिशबाजी पर रोक बताते हुए किसी भी प्रकार के कच्ची दुकानों के आवेदन नहीं लिए हैं. ऐसे में पाली शहर के रामलीला मैदान, मिलगेट सुपरमार्केट, नहर पुलिया, रामदेव रोड क्षेत्र में लगने वाली कच्ची दुकानों के बाजार इस बार नहीं लग पाएंगे.
व्यापारियों को है आतिशबाजी की गाइडलाइन का इंतजार...
पाली के सभी पटाखा व्यापारी अभी तक असमंजस की स्थिति में हैं कि इस बार दीपावली के पर्व पर सरकार आतिशबाजी के आदेश देगी या नहीं. हालांकि यह मामला हाईकोर्ट के पास लंबित है, लेकिन इन सभी के बीच इन व्यापारियों को इस पर्व पर गाइडलाइन का इंतजार है. इन व्यापारियों को उम्मीद है कि सरकार की ओर से जल्द ही दीपावली को लेकर गाइडलाइन जारी की जाएगी.