पाली. नगर पालिका चुनाव होने के बाद सादड़ी नगर पालिका कांग्रेस के प्रत्याशियों के बाड़ाबंदी के दौरान एक महिला प्रत्याशी को प्रसव पीड़ा होने के चलते बांगड़ अस्पताल लाया गया. जहां प्रत्याशी ने शुक्रवार सुबह बेटी को जन्म दिया. प्रत्याशी के बेटी होने की सूचना के बाद कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता अस्पताल पहुंचे और प्रत्याशी को बधाई दी.
कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सांदड़ी नगर पालिका क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी पाली शहर के बाहर एक रिसोर्ट में की गई है. इस बाड़ाबंदी में वार्ड नंबर 2 से चुनाव लड़ने वाली विमला पत्नी शंकर लाल बावरी को भी शामिल किया गया था.
पढ़ें- पाली में नगर निकाय चुनाव की मतगणना से पहले प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी शुरू
गुरुवार देर रात को विमला को प्रसव पीड़ा होनी शुरू हुई. जिसके चलते विमला के पति और कांग्रेस के नेता उसे बांगड़ अस्पताल लेकर आए. जहां शुक्रवार तड़के उसने बेटी को जन्म दिया. बाड़ाबंदी में आई महिला प्रत्याशी के प्रसव होने की सूचना के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, कांग्रेस नगर अध्यक्ष राकेश मेवाड़ा सहित कांग्रेस नेता बांगड़ अस्पताल पहुंचे और विमला बावरी को बेटी होने की बधाई दी.