पाली. कोरोना वायरस संक्रमण के बीच पाली ग्रीन जोन में शामिल है, जिसके चलते अब पाली में भी मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू करने को लेकर सुर्खियां तेज हो गई हैं. इसके तहत रविवार को जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन की अध्यक्षता में पाली के सभी उपखंड अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक हुई. इस बैठक में लॉकडाउन को खोलने के बाद उत्पन्न होने वाली स्थितियों पर चर्चा की गई है.
इसके तहत अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की स्पष्ट स्थितियां बताई हैं. इस बैठक के बाद में बताया जा रहा है कि जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन की ओर से एक रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी. उसके बाद पाली में मॉडिफाइड लॉकडाउन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे. वीसी द्वारा जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने पाली के सभी उपखंड अधिकारियों से लॉकडाउन खुलने के बाद में बाजारों में इकट्ठा होने वाली भीड़, मेडिकल व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था वायरस के संक्रमण के खतरे के संबंध में सभी रिपोर्ट मांगी है.
यह भी पढ़ें- जयपुर पुलिस की बडी़ लापरवाही, 82 मजदूरों को दो ट्रकों में मवेशियों भरकर सीकर की सीमा पर छोड़ा
वहीं कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान लोगों तक सहायता पहुंचने, लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में भी जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने जानकारी जुटाई है. बताया जा रहा है कि शाम 4 बजे जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र उच्च अधिकारियों को पाली में मॉडिफाइड करने को लेकर जानकारी देंगे.