पाली. पंचायती राज चुनाव के तहत जिले में मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंगलवार को मतगणना प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसको लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप और पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने पाली जिला मुख्यालय स्थित बांगड़ कॉलेज का निरीक्षण किया. बांगड़ कॉलेज को निर्वाचन आयोग की ओर से स्ट्रांग रूम बना रखा है और यहीं पर जिलेभर से आए मतदान की ईवीएम मशीनों को रखा गया है. निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने निरीक्षण के दौरान बताया कि इस बार पाली की 10 पंचायत समिति और जिला परिषद की 33 सीटों पर मतदान प्रक्रिया हुई है. इसके तहत प्रत्येक मतदाता ने 2 वोट दिए हैं. मंगलवार को होने वाली मतगणना प्रक्रिया में भी जिला परिषद और पंचायत समिति की अलग-अलग मतगणना रखी गई है.
पढ़ें- पाली : चाकू की नोक पर लूट की वारदात का बड़ा खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के नियमों के तहत इस बार बांगड़ कॉलेज मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार की भीड़ नहीं की जाएगी. साथ ही प्रत्याशियों को भी इसके लिए पाबंद किया जाएगा. इधर, पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने बताया कि पूरी मतगणना प्रक्रिया के दौरान पाली बांगड़ कॉलेज और आस-पास के क्षेत्रों में 13 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा जिले के सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों को भी यहीं पर तैनात किया गया है. ताकि मतगणना की प्रक्रिया शांतिपूर्वक हो सके.