पाली. जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के असर को कम करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने के कई अभियान चलाए जा रहे हैं. इसके तहत जिले में जन आंदोलन चलाया जा रहा है. जिसमें पाली जिले के सभी अधिकारी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
इसी क्रम में मंगलवार शाम को जिला कलेक्टर अंशदीप और पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने पाली शहर के बाजार का भ्रमण कर आम नागरिकों को गांधीवादी तरीके से फूल देकर मास्क पहनने की अपील की. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने जिले में कोविड़ 19 के विरुद्ध चलाए जा रहे. जन आंदोलन के तहत पाली शहर के मुख्य बाजारों में घूम कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने और अनिवार्य रूप से मास्क पहने का निवेदन किया. साथ ही लोगों को पुष्प भेंट कर उनसे आमजन की सुरक्षा के लिए सोशियल डिस्टेंसिग रखने की बात कही.
इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नही हुआ है जरा सी लापरवाही आपको, परिवार एवं अन्य लोगो को खतरे में डाल सकती है. सभी को सतर्क रहकर इससे बचाव की गाइड लाइन की पालना करनी चाहिए. नगर परिषद पाली के क्षेत्र केरिया दरवाजा से लेकर सूरजपोल तक पैदल यात्रा कर दोनों अधिकारियों ने बचाव के संबंध में जागरूक रहने की सलाह दी. इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक निशांत भारद्वाज, थानाधिकारी गौतम जैन और सभी थानों के प्रभारी उनके साथ मौजूद रहे.
महिला शक्ति केन्द्र ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अन्तर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
जिले के ब्लॉक में इन्द्रा कॉलोनी चतुर्थ आंगनवाडी केन्द्र पर महिला शक्ति केन्द्र की ओर से मंगलवार को ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ‘‘ योजनान्तर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 30 बालिकाओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं की थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया.
महिला अधिकारिता सहायक निदेशक भागीरथ ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया. जिसमें मेघा सोलंकी, अंकिता परमार, हिना विजेता रही. जिला महिला कल्याण अधिकारी मेघा व्यास ने कहा कि मंगलवार को समय में बेटियों के साथ होने वाले हर अपराध केवल का केवल एक ही कारण है वो कारण है. लोगों की गलत मानसिकता इसी गलत मानसिकता को बदलने के लिए बेटियों को शिक्षित होना बहुत आवश्यक है.
पढ़ें- Special : कैसे बुझेगी पाली की प्यास...जवाई बांध में भरपूर पानी, लेकिन ये है बड़ी चुनौती
कार्यक्रम ने बालिकाओं को कोरोना से ना डरने और बचाव के उपाय पर चर्चा की गई. जिसमें बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढाओं लोगो युक्त मास्क और स्टीकर वितरित किए गए. जिला समन्वयक सुश्री द्रोपदी भण्डारी की ओर से इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, राजश्री योजना, सखी वन स्टॉप सेन्टर, महिला सुरक्षा और सलाह केन्द्र, मासिक धर्म कैसी शर्म आदि विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई.