पाली. शहर में बारिश की शुरुआत के साथ ही सर्वोदय नगर में बने अंडरब्रिज में जलभराव की समस्या पैदा हो चुकी है. शुक्रवार सुबह ऐसा ही नजारा देखने को मिला. सर्वोदय नगर ब्रिज के पास ही बह रहे गंदे नाले का पानी लीकेज के कारण अंडरब्रिज में आकर भर गया. ऐसे में एक लापरवाह कार चालक तेजी से अपनी कार अंडरब्रिज में ले गया और कार उसमें डूब गई.
गनीमत रही कि कार चालक तैरकर नाले से बाहर आ गया. उसके बाद स्थानीय लोगों और नगर परिषद की टीम की मदद से कार को बाहर निकाला गया. साथ ही इस घटना की जानकारी मिलने के बाद में औद्योगिक थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और अंडरब्रिज के दोनों तरफ बेरिकेड्स लगा दिए.
पढ़ेंः चूरू में मेघ हुए मेहरबान, उमस और गर्मी से लोगों को मिली राहत
गौरतलब है कि सर्वोदय नगर पर ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए 7 साल पहले यहां पर अंडरब्रिज बनाया गया. इस अंडरब्रिज के बनने के बाद से ही इसमें जलभराव की समस्या सामने आ रही है. हल्की सी बारिश के बाद अंडरब्रिज में ऊपर तक पानी लबालब हो जाता है. जिसके कारण लोगों को यातायात में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
पढे़ंः राजस्थान के सभी भागों में मानसून की दस्तक, किसानों में खुशी
इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने कई बार प्रशासन के आगे गुहार भी लगाई, लेकिन पिछले 7 वर्षों में इस अंडरब्रिज में भरने वाले पानी की समस्या का कोई भी हल नहीं निकल पाया. हर बारिश की सीजन में कार और लोगों की डूबने जैसे कई हादसे अंडर ब्रिज में देखे जा चुके हैं. हालांकि अंडरब्रिज के आसपास लोगों की आवाजाही और भीड़ होने से कोई भी व्यक्ति इस अंडरब्रिज में हादसे का शिकार नहीं हुआ है.