पाली. उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार शाम को जालौर होते हुए पाली पहुंचे. पाली जिले में जगह-जगह पायलट का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी और वन्य पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई के साथ पायलट ने पाली में जिला परिषद सभागार में जिले के अधिकारियों की बैठक ली. शाम 4:50 पर शुरू हुई बैठक 40 मिनट तक चली. बैठक में पायलट ने अफसरों को निर्देश दिए कि वह गर्मी के इस मौसम में बिजली पानी की समस्या का समाधान करने में गंभीरता बरते और इस संबंध में वैकल्पिक व्यवस्थाओं की ओर ज्यादा ध्यान दे.
इसके बाद पायलट दोनों मंत्रियों के साथ में कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां करीब 15 मिनट तक उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव में हार जीत चलती रहती है. लेकिन उनको हताश नहीं होना चाहिए. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के काम नहीं रुकेंगे और उनको जयपुर आने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि आने वाले 4 साल में मंत्री उनके जिले में आकर जनसुनवाई करेंगे. इस दौरान कांग्रेस के जिला प्रभारी सुनीता भाटी, प्रभारी रतन देवासी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष चुन्नीलाल चाडवास, पूर्व विधायक भीमराज भाटी, विधानसभा प्रत्याशी रहे महावीर सिंह सुकलाई, पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड़ समेत दर्जनों नेताओं ने पायलट का स्वागत किया.
पायलट ने जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर को संवेदनशीलता बरतने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि इस जिले में पेयजल समस्या का राज्य स्तर पर स्थाई समाधान निकाला जाए. पायलट ने प्रदूषण संबंधी समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशा निर्देशों की पालना कराई जाए. सरकार के स्तर पर भी इसके लिए सहयोग किया जाएगा. बैठक में विधायक ज्ञानचंद पारख, सोजत विधायक शोभा चौहान ,जिला प्रमुख पेमाराम सीरवी ने अपने इलाकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की.