ETV Bharat / state

पूर्व विधायक भीमराज भाटी पर जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

पाली के पूर्व विधायक भीमराज भाटी पर हुए कातिलाना हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस दबाव बना रही है. पूर्व मंत्री शिशुपाल सिंह निंबाड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की. साथ ही पुलिस अधीक्षक से पूर्व विधायक भीमराज भाटी को सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की.

murderous attack on Bhimraj Bhati, Pali Congress News
भीमराज भाटी पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 8:31 PM IST

पाली. पूर्व विधायक भीमराज भाटी पर हुए कातिलाना हमले के बाद अब जिला कांग्रेस में इसका रोष है. कांग्रेस जनप्रतिनिधियों की ओर से पुलिस पर जल्द से जल्द बजरी माफिया को गिरफ्तार करने का दबाव बनाया जा रहा है. इस संबंध में शुक्रवार को पूर्व मंत्री और केंद्रीय बाल श्रम बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निंबाड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया.

भीमराज भाटी पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने पाली के रोहट क्षेत्र सहित जिले भर में हो रहे अवैध बजरी खनन और बजरी माफियाओं की आपराधिक गतिविधियों पर विरोध जताया. साथ ही जानकारी दी कि बजरी माफिया के खिलाफ आवाज उठाने के कारण ही भाटी पर जानलेवा हमला हुआ है. उन्होंने राजस्थान में गत भाजपा पर सरकार के दौरान बजरी माफियाओं को पनपाने का आरोप लगाया.

पढ़ें- पूर्व कांग्रेस विधायक भीमराज भाटी पर जानलेवा हमला

शिशुपाल सिंह निंबाड़ा ने बताया कि पूर्व विधायक भीमराज भाटी हमेशा की तरह रोहट क्षेत्र में आम जनता की समस्या को सुनने के लिए गए थे. भाटी रोहट क्षेत्र में हो रहे बजरी खनन को लेकर लंबे समय से ही प्रशासन व पुलिस के सामने शिकायत कर रहे थे. रोहट क्षेत्र में बजरी माफिया के रूप में बनते सरदारा राम भाट की ओर से पूर्व विधायक पर हमला करवाने को लेकर शिशुपाल सिंह ने विरोध जताया.

पढ़ें- पाली के पूर्व विधायक पर हमले की उच्चस्तरीय जांच हो : हनुमान बेनीवाल

उन्होंने पाली पुलिस अधीक्षक से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की. साथ ही पूर्व विधायक भीमराज भाटी को सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की. इसके साथ ही उन्होंने पाली प्रशासन के सामने पाली जिले में विभिन्न स्थानों पर हो रहे अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

पाली. पूर्व विधायक भीमराज भाटी पर हुए कातिलाना हमले के बाद अब जिला कांग्रेस में इसका रोष है. कांग्रेस जनप्रतिनिधियों की ओर से पुलिस पर जल्द से जल्द बजरी माफिया को गिरफ्तार करने का दबाव बनाया जा रहा है. इस संबंध में शुक्रवार को पूर्व मंत्री और केंद्रीय बाल श्रम बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निंबाड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया.

भीमराज भाटी पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने पाली के रोहट क्षेत्र सहित जिले भर में हो रहे अवैध बजरी खनन और बजरी माफियाओं की आपराधिक गतिविधियों पर विरोध जताया. साथ ही जानकारी दी कि बजरी माफिया के खिलाफ आवाज उठाने के कारण ही भाटी पर जानलेवा हमला हुआ है. उन्होंने राजस्थान में गत भाजपा पर सरकार के दौरान बजरी माफियाओं को पनपाने का आरोप लगाया.

पढ़ें- पूर्व कांग्रेस विधायक भीमराज भाटी पर जानलेवा हमला

शिशुपाल सिंह निंबाड़ा ने बताया कि पूर्व विधायक भीमराज भाटी हमेशा की तरह रोहट क्षेत्र में आम जनता की समस्या को सुनने के लिए गए थे. भाटी रोहट क्षेत्र में हो रहे बजरी खनन को लेकर लंबे समय से ही प्रशासन व पुलिस के सामने शिकायत कर रहे थे. रोहट क्षेत्र में बजरी माफिया के रूप में बनते सरदारा राम भाट की ओर से पूर्व विधायक पर हमला करवाने को लेकर शिशुपाल सिंह ने विरोध जताया.

पढ़ें- पाली के पूर्व विधायक पर हमले की उच्चस्तरीय जांच हो : हनुमान बेनीवाल

उन्होंने पाली पुलिस अधीक्षक से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की. साथ ही पूर्व विधायक भीमराज भाटी को सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की. इसके साथ ही उन्होंने पाली प्रशासन के सामने पाली जिले में विभिन्न स्थानों पर हो रहे अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.