देसूरी (पाली). पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव बुधवार को होने वाला है. इसके लिए जिला प्रशासन ने चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है. इसमें जिले के देसूरी पंचायत समिति में 24 सरपंच और 266 वार्ड पंचों के लिए चुनाव होने है. इसके लिए मंगलवार को जिला मुख्यालय से मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ सभी केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है.
बता दें कि दूसरे चरण के होने वाले चुनाव के लिए जिला प्रशासन पहले चरण से सबक लेते हुए मतदान कर्मियों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी की है. इसके लिए मोबाइल टीम की भी तैनाती की गई है. सभी ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए है. जिससे चुनाव में आपसी विवाद ना हो.
पढ़ें- पालीः राइडर्स ग्रुप के 25 सदस्यों ने भैसाणा पहुंचकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से देसूरी पंचायत समिति में होने वाले चुनाव के लिए सभी 108 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को रवाना कर दिया है. जानकारी के अनुसार इस पंचायत समिति में एक लाख 73 हजार 152 मतदाता है, जिसमें 90 हजार 75 पुरूष, 83 हजार 72 महिला और 5 अन्य मतदाता शामिल है.
इस बार के चुनाव में देसूरी पंचायत समिति में सरपंच पद के लिए 172 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं देसूरी ग्राम पंचायत के जोनल ऑफिसर पूनमसिंह राठौड़ ने बताया कि मतदान की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.