ETV Bharat / state

पाली में 'छोटे सरकार' का फैसला आज, किसके सिर सजेगा 'ताज' पर टिकी सबकी निगाहें

author img

By

Published : Nov 26, 2019, 12:20 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 1:06 PM IST

पाली में निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार की सुबह सर गर्माहट काफी नजर आ रही है। पाली शहरी मुखिया का चेहरा मंगलवार को स्पष्ट होने जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस और भाजपा दोनों की ओर से निर्दलीय प्रत्याशी को अपने समर्थन में मतदान कराने के लिए सोमवार देर रात तक पदाधिकारी एड़ी चोटी का जोर लगाते रहे.

पाली निकाय चुनाव, पाली शहरी मुखिया,  शहरी मुखिया चुनाव, Poly Body Election,
पाली में महापौर का फैसला होगा आज

पाली. जिले में इस बार भाजपा ने रेखा भाटी पर चेयरमैन चेहरे का दांव खेला है. वहीं कांग्रेस ने युवा चेहरे के रूप में नेतल मेवाड़ा को अपने चेयरमैन का चेहरा बनाया है. हालांकि इन दोनों ही चेहरों में से किसी एक को पाली चेयरमैन का चेहरा बनने के लिए निर्दलीय पार्षदों को अपने समर्थन में लेना होगा.

ऐसे में दोनों ही पार्टी के कद्दावर नेता लगातार पाली से जीते निर्दलीय पार्षद से संपर्क साधे हुए हैं और जोड़-तोड़ की गणित करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि पाली में इस बार सीमांकन के बाद 65 वार्ड बनाए गए थे और इस बार चेयरमैन का चेहरा ओबीसी महिला के रूप में आरक्षित किया गया था.

पाली में महापौर का फैसला होगा आज

इस बार मतगणना के बाद आए रुझानों में पाली के 65 वार्डों में से 29 वार्डों पर भाजपा के पार्षदों ने जीत हासिल की. वहीं 22 वार्डो पर कांग्रेस ने जीत हासिल की. वहीं इन दोनों की गणित बिगाड़ने के लिए इस बार 14 निर्दलीय अलग-अलग वार्डों से जीत कर आए हैं. ऐसे में पाली के शहरी मुखिया का चेहरा बनने के लिए चेयरमैन को 33 पार्षदों का समर्थन चाहिए. जिसे लेकर इस बार दोनों ही पार्टियों को निर्दलीय प्रत्याशियों से उम्मीद है.

यह भी पढ़ें : स्पेशल: आज 'पानीपत' की पटकथा और भारत का इतिहास कुछ और होता, अगर 'मराठा' महाराज सूरजमल की सलाह मानते

ऐसे में कहा जा सकता है कि चेयरमैन के चेहरे की चाबी इस बार निर्दलीय प्रत्याशियों के हाथ में है. जहां भाजपा ने चयन में नामांकन के दिन अपने 29 पार्षदों के साथ पांच निर्दलीय प्रत्याशी पार्षदों को अपने साथ बताया था. वहीं कांग्रेस भी लगातार सभी निर्दलीय पार्षदों का अपने समर्थन में वोट देने का दावा कर इस बार अपना वोट बनने का दावा कर रही है. अगर बात करें तो मंगलवार दोपहर 3 बजे तक पाली में चेयरमैन के चेहरे को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और सामने आ जाएगा कि अगले 5 साल तक पाली के शहरी मुख्य के रूप में कौन सामने होता है.

पाली. जिले में इस बार भाजपा ने रेखा भाटी पर चेयरमैन चेहरे का दांव खेला है. वहीं कांग्रेस ने युवा चेहरे के रूप में नेतल मेवाड़ा को अपने चेयरमैन का चेहरा बनाया है. हालांकि इन दोनों ही चेहरों में से किसी एक को पाली चेयरमैन का चेहरा बनने के लिए निर्दलीय पार्षदों को अपने समर्थन में लेना होगा.

ऐसे में दोनों ही पार्टी के कद्दावर नेता लगातार पाली से जीते निर्दलीय पार्षद से संपर्क साधे हुए हैं और जोड़-तोड़ की गणित करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि पाली में इस बार सीमांकन के बाद 65 वार्ड बनाए गए थे और इस बार चेयरमैन का चेहरा ओबीसी महिला के रूप में आरक्षित किया गया था.

पाली में महापौर का फैसला होगा आज

इस बार मतगणना के बाद आए रुझानों में पाली के 65 वार्डों में से 29 वार्डों पर भाजपा के पार्षदों ने जीत हासिल की. वहीं 22 वार्डो पर कांग्रेस ने जीत हासिल की. वहीं इन दोनों की गणित बिगाड़ने के लिए इस बार 14 निर्दलीय अलग-अलग वार्डों से जीत कर आए हैं. ऐसे में पाली के शहरी मुखिया का चेहरा बनने के लिए चेयरमैन को 33 पार्षदों का समर्थन चाहिए. जिसे लेकर इस बार दोनों ही पार्टियों को निर्दलीय प्रत्याशियों से उम्मीद है.

यह भी पढ़ें : स्पेशल: आज 'पानीपत' की पटकथा और भारत का इतिहास कुछ और होता, अगर 'मराठा' महाराज सूरजमल की सलाह मानते

ऐसे में कहा जा सकता है कि चेयरमैन के चेहरे की चाबी इस बार निर्दलीय प्रत्याशियों के हाथ में है. जहां भाजपा ने चयन में नामांकन के दिन अपने 29 पार्षदों के साथ पांच निर्दलीय प्रत्याशी पार्षदों को अपने साथ बताया था. वहीं कांग्रेस भी लगातार सभी निर्दलीय पार्षदों का अपने समर्थन में वोट देने का दावा कर इस बार अपना वोट बनने का दावा कर रही है. अगर बात करें तो मंगलवार दोपहर 3 बजे तक पाली में चेयरमैन के चेहरे को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और सामने आ जाएगा कि अगले 5 साल तक पाली के शहरी मुख्य के रूप में कौन सामने होता है.

Intro:पाली. पाली में निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार की सुबह सर गर्माहट काफी नजर आ रही है। पाली शहरी मुखिया का चेहरा आज स्पष्ट होने जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा दोनों की ओर से निर्दलीय प्रत्याशी को अपने समर्थन में मतदान कराने के लिए सोमवार देर रात तक पदाधिकारी एड़ी चोटी का जोर लगाने की चर्चाएं सामने आती रही। पाली में इस बार भाजपा ने रेखा भाटी पर चेयरमैन चेहरे का दांव खेला है। वहीं कांग्रेस ने युवा चेहरे के रूप में नेतल मेवाड़ा को अपने चेयरमैन का चेहरा बनाया है। हालांकि इन दोनों ही चेहरों में से किसी एक को पाली चेयरमैन का चेहरा बनने के लिए निर्दलीय पार्षदों को अपने समर्थन में लेना होगा। ऐसे में दोनों ही पार्टी के कद्दावर नेता लगातार पाली से जीते निर्दलीय पार्षद से संपर्क साधे हुए हैं और जोड़-तोड़ की गणित करते नजर आ रहे हैं।


Body:पाली में इस बार सीमांकन के बाद 65 वार्ड बनाए गए थे। और इस बार चेयरमैन का चेहरा ओबीसी महिला के रूप में आरक्षित किया गया था। इस बार मतगणना के बाद आए रुझानों में पाली के 65 वार्डों में से 29 वादों पर भाजपा के पार्षदों ने जीत हासिल की। वहीं 22 वार्डो पर कांग्रेस ने जीत हासिल की। वहीं इन दोनों की गणित बिगाड़ने के लिए इस बार 14 निर्दलीय अलग-अलग वार्डो से जीत कर आए हैं। ऐसे में पाली के शहरी मुखिया का चेहरा बनने के लिए चेयरमैन को 33 पार्षदों का समर्थन चाहिए। इसको लेकर इस बार दोनों ही पार्टियों को निर्दलीय प्रत्याशियों से उम्मीद है। कहा जा सकता है कि चेयरमैन के चेहरे की चाबी इस बार निर्दलीय प्रत्याशियों के हाथ में है। जहां भाजपा ने चयन में नामांकन के दिन अपने 29 पार्षदों के साथ पांच निर्दलीय प्रत्याशी पार्षदों को अपने साथ बताया था। वहीं कांग्रेस भी लगातार सभी निर्दलीय पार्षदों का अपने समर्थन में वोट देने का दावा कर इस बार अपना वोट बनने का दावा कर रही है। अगर बात करें तो मंगलवार दोपहर 3 बजे तक पाली में चेयरमैन के चेहरे को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और सामने आ जाएगा कि अगले 5 साल तक पाली के शहरी मुख्य के रूप में कौन सामने होता है।


Conclusion:
Last Updated : Nov 26, 2019, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.