ETV Bharat / state

पाली : तीसरे दिन मिला जवाई नहर में बहे दूसरे युवक का शव

सुमेरपुर के नेतरा में मंगलवार को दो युवक जवाई नहर में डूब गए. जिसमें से दूसरे युवक का शव बहुत ही प्रयास के बाद जालोर के सेदरिया पुल के पास मिला. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

Jawai Canal, युवक का शव, सुमेरपुर, dead body found
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 10:11 PM IST

सुमेरपुर (पाली). नेतरा के पास जवाई नहर में डुबे दो युवकों में से दूसरे युवक का शव घटनास्थल के पुल से करीब 30 किलोमिटर दूर जालोर जिले के आहोर के सेदरिया पुलिया के पास नहर में मिला. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

जवाई नहर में डुबे युवक का मिला शव

बता दें कि पहले युवक का शव उसी दिन देर रात करीब दस किमी दूर गोगरा माइनर के पास मिल गया था. लेकिन दुसरे युवक देवेंद्र कुमार की तलाश जारी थी. जिसके लिए देर रात तक सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया. लेकिन रात में अंधेरा काफी हो जाने के बाद बुधवार सुबह वापस ढूंढने के प्रयास शुरू किए गए. इसमें दिन भर नहरों में ढूंढ़ा गया. लेकिन सफलता नहीं मिलने पर आखिरकार पुलिस प्रशासन और उपखंड प्रशासन ने सिंचाई विभाग से बुधवार देर रात को नहर को बंद करवाया. तब जाकर सेदरिया पुलिया के पास शव मिला.

यह भी पढ़ें. पाली: अन्नजी की ढाणी में कुएं में गिरा मगरमच्छ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

ग्रामीणों ने शव की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकाला और परिजनों को बुलाकर शव की पहचान करवायी गयी. वहीं मृतक की पहचान देवेंद्र कुमार के रूप में हुई. जिसे एंबुलेंस की सहायता से सुमेरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में लाया गया. जिसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

यह भी पढ़ें. युवक की हत्याकर शव जवाई बांध में फेका, 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

यह था मामला

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम नेतरा के समीप से गुजरने वाली जवाई नहर में दो युवक डूब गए. नहर के पास ही एक बाइक, कपड़े, जूते और मोबाइल मिले. इससे यह पुख्ता हो गया कि युवक नहर में गिरे हैं. इस पर पुलिस के साथ युवकों के रिश्तेदारों ने भी उनकी काफी तलाश की. लेकिन दोनों युवक नहीं मिले.

इस पर पुलिस ने नहर के आसपास किसानों को भी युवकों के डूबने की सूचना दी. रात सवा बारह बजे घटनास्थल से करीब 10 किमी दूर गोगरा माइनर पर कुछ किसानों ने एक युवक का शव देख पुलिस को सूचना दी.

सुमेरपुर (पाली). नेतरा के पास जवाई नहर में डुबे दो युवकों में से दूसरे युवक का शव घटनास्थल के पुल से करीब 30 किलोमिटर दूर जालोर जिले के आहोर के सेदरिया पुलिया के पास नहर में मिला. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

जवाई नहर में डुबे युवक का मिला शव

बता दें कि पहले युवक का शव उसी दिन देर रात करीब दस किमी दूर गोगरा माइनर के पास मिल गया था. लेकिन दुसरे युवक देवेंद्र कुमार की तलाश जारी थी. जिसके लिए देर रात तक सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया. लेकिन रात में अंधेरा काफी हो जाने के बाद बुधवार सुबह वापस ढूंढने के प्रयास शुरू किए गए. इसमें दिन भर नहरों में ढूंढ़ा गया. लेकिन सफलता नहीं मिलने पर आखिरकार पुलिस प्रशासन और उपखंड प्रशासन ने सिंचाई विभाग से बुधवार देर रात को नहर को बंद करवाया. तब जाकर सेदरिया पुलिया के पास शव मिला.

यह भी पढ़ें. पाली: अन्नजी की ढाणी में कुएं में गिरा मगरमच्छ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

ग्रामीणों ने शव की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकाला और परिजनों को बुलाकर शव की पहचान करवायी गयी. वहीं मृतक की पहचान देवेंद्र कुमार के रूप में हुई. जिसे एंबुलेंस की सहायता से सुमेरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में लाया गया. जिसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

यह भी पढ़ें. युवक की हत्याकर शव जवाई बांध में फेका, 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

यह था मामला

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम नेतरा के समीप से गुजरने वाली जवाई नहर में दो युवक डूब गए. नहर के पास ही एक बाइक, कपड़े, जूते और मोबाइल मिले. इससे यह पुख्ता हो गया कि युवक नहर में गिरे हैं. इस पर पुलिस के साथ युवकों के रिश्तेदारों ने भी उनकी काफी तलाश की. लेकिन दोनों युवक नहीं मिले.

इस पर पुलिस ने नहर के आसपास किसानों को भी युवकों के डूबने की सूचना दी. रात सवा बारह बजे घटनास्थल से करीब 10 किमी दूर गोगरा माइनर पर कुछ किसानों ने एक युवक का शव देख पुलिस को सूचना दी.

Intro:सुमेरपुर के नेतरा के पास जवाई नहर डुबे दो युवको मे से दूसरे युवक का शव घटना स्ा्रपुल से करीब 30 किलोमिटर दूर जालोर जिले के आहोर के सेदरिया पुलिया के पास नहर मे अटका मिला Body:सुमेरपुर के नेतरा के पास जवाई नहर डुबे दो युवको मे से दूसरे युवक का शव घटना स्ा्रपुल से करीब 30 किलोमिटर दूर जालोर जिले के आहोर के सेदरिया पुलिया के पास नहर मे अटका मिला

पहले युवक का शव उसी दिन देर रात करीब दस किमी दूर गोगरा माइनर के पास मिल गया था। लेकिन दुसरे युवक देवेंद्र कुमार की तलाश जारी थी जिसके लिए देर रात तक सर्च ऑपरेशन जारी रखा ,लेकिन रात में अंधेरा काफी हो जाने के बाद बुधवार सुबह वापस ढूंढने के प्रयास शुरू किए। इसमें दिन भर नहरों,में मायनरो सहित इधर-उधर ढूंढते रहे लेकिन कहीं पर भी नहीं मिलने पर आखिरकार पुलिस प्रशासन व उपखंड प्रशासन ने सिंचाई विभाग से बुधवार देर रात को नहर को बंद करवाया तब जाकर सेदरिया पुलिया के पास शव देखा गया। जहां पर ग्रामीणों की सूचना पर शव देखे जाने की स्थिति में तखतगढ़ पुलिस, आहोर पुलिस, व सुमेरपुर पुलिस सुमेरपुर तहसीलदार जवाहरलाल चौधरी मौके पर पहुंच शव को बाहर निकाल परिजनों को बुलाकर शव की तफ्तीश की गई । जिसमें देवेंद्र कुमार के रूप में पहचान हुई जिसे एंबुलेंस की सहायता से सुमेरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मौर्चरी में लाया गयो जिसका पीएम कर शव परिजनों को सुर्पुट किया गया

यह था मामला
जानकारी के अनुसार नेतरा के समीप से गुजरने वाली जवाई नहर में मंगलवार देर शाम दो युवकों के डूबे एवं नहर के पास ही एक बाइक, कपड़े, जूते व मोबाइल मिले। इससे यह पुख्ता हो गया कि युवक नहर में गिरे हैं। इस पर पुलिस के साथ युवको के रिश्तेदारों ने भी उनकी काफी तलाश की, लेकिन दोनो युवक नहीं मिले। इस पर पुलिस ने नहर के आसपास किसानों को भी युवकों के डूबने की सूचना दी। रात सवा बारह बजे घटना स्थल से करीब 10 किमी दूर गोगरा माइनर पर कुछ किसानो ने एक युवक का शव देख पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने मृतक की पहचान दिनेश कुमार के रूप में की। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। शाम को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। बताया जाता है कि कोलीवाड़ा निवासी देवेंद्र कुमार एवं दिनेश कुमार दोनों नेतरा में अपने रिश्तेदार के यहां आए थे। संभवतया मंगलवार शाम दोनो युवक नहर में नहाने उतरे और यह हादसा हो गया। इस बीच घटना की सूचना पर विधायक जोराराम कुमावत भी मोके पर पहुंचे तथा पुलिस अधिकारियो से मामले को लेकर जानकारी ली संभवतया पहले एक युवक नहाने के लिए अपने कपड़े, जूते व मोबाइल बाहर रखकर नहर में उतरा होगा और पानी में बहने लगा होगा। तभी साथी युवक भी उसे बचाने के फेर में नहर में उतरा हो और वह भी डूब गया हो । इधर, दूसरे युवक देवेंद्र कुमार की तलाश में भी देर रात तक पुलिस का सर्च आपरेशन जारी था, लेकिन अंधेरे की वजह से उसका सुराग नहीं मिल पाया।


बाईट-नरसिंहराम, एसआई ,सुमेरपुर थाना पुलिस

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.