ETV Bharat / state

पाली में गुरुवार को पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन, बनाई गई 170 वेक्सीनेटर टीम

पाली में गुरुवार देर शाम तक कोरोना वैक्सीन पहुंच जाएगी. इसको लेकर अधिकारियों एवं चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों की बैठक और प्रशिक्षण भी पूरा हो चुका है. 16 जनवरी से जिले में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा. कोरोना वैक्सीन को लगाने के लिए जिले में 170 वैक्सीनेटर टीमें बनाई गई हैं.

pali news, कोरोना वैक्सीन न्यूज़
पाली में पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 9:35 AM IST

पाली. देश में कोरोना को पूरी तरह से खत्म करने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. इन दिनों सभी जगहों पर कोरोना वैक्सीन पहुंचाई जा रही है. गुरुवार देर शाम तक पाली में भी कोरोना वैक्सीन आ जाएगी. इसका इंतजार जिला कलेक्टर सहित सभी डॉक्टर कर रहे हैं. सबसे पहले जिले में टीकाकरण स्वास्थ्य कर्मियों का किया जाएगा. जिले में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें: पुलिस सुरक्षा के बीच आज अलवर पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन

जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर शाम तक पुलिस सुरक्षा के बीच वैक्सीन की पहली खेप मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में पहुंचेगी. वहीं, वैक्सीनेशन को लेकर अधिकारियों एवं चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों की बैठक और प्रशिक्षण भी पूरा हो चुका है. बुधवार को पाली उपखंड अधिकारी उत्सव कौशल के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग के सभी डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ का अंतिम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सभी मुख्य अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पाली में पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन

पढ़ें: कोरोना वैक्सीन को लेकर जयपुर में व्यापारी वर्ग में दिखा उत्साह

बताया जा रहा है कि सबसे पहले पहुंचने वाली वैक्सीन की खेप से 14553 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे. जिले में 117 सरकारी और 59 निजी अस्पतालों को चिन्हित भी किया गया है. इस वैक्सीन को लगाने के लिए जिले में 170 वैक्सीनेटर टीमें बनाई गई हैं. इसके लिए 170 सुपरवाइजर और 2520 वैक्सीनेटर को चुना गया है. जिला मुख्यालय पर एक ही वैक्सीन स्टोर बनाया गया है, जहां पर 6 आईएलआर और 3 डीप फ्रिज की व्यवस्था की गई है.

पाली. देश में कोरोना को पूरी तरह से खत्म करने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. इन दिनों सभी जगहों पर कोरोना वैक्सीन पहुंचाई जा रही है. गुरुवार देर शाम तक पाली में भी कोरोना वैक्सीन आ जाएगी. इसका इंतजार जिला कलेक्टर सहित सभी डॉक्टर कर रहे हैं. सबसे पहले जिले में टीकाकरण स्वास्थ्य कर्मियों का किया जाएगा. जिले में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें: पुलिस सुरक्षा के बीच आज अलवर पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन

जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर शाम तक पुलिस सुरक्षा के बीच वैक्सीन की पहली खेप मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में पहुंचेगी. वहीं, वैक्सीनेशन को लेकर अधिकारियों एवं चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों की बैठक और प्रशिक्षण भी पूरा हो चुका है. बुधवार को पाली उपखंड अधिकारी उत्सव कौशल के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग के सभी डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ का अंतिम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सभी मुख्य अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पाली में पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन

पढ़ें: कोरोना वैक्सीन को लेकर जयपुर में व्यापारी वर्ग में दिखा उत्साह

बताया जा रहा है कि सबसे पहले पहुंचने वाली वैक्सीन की खेप से 14553 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे. जिले में 117 सरकारी और 59 निजी अस्पतालों को चिन्हित भी किया गया है. इस वैक्सीन को लगाने के लिए जिले में 170 वैक्सीनेटर टीमें बनाई गई हैं. इसके लिए 170 सुपरवाइजर और 2520 वैक्सीनेटर को चुना गया है. जिला मुख्यालय पर एक ही वैक्सीन स्टोर बनाया गया है, जहां पर 6 आईएलआर और 3 डीप फ्रिज की व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.