ETV Bharat / state

पाली: कांस्टेबल ने बेटों की शादी में दहेज ठुकराया, लोगों से दहेज नहीं लेने की अपील - बेटों की शादी में दहेज ठुकराया

कांस्टेबल बीरबलराम यादव ने अपने दोनों बेटों की शादी में दहेज नहीं लिया. उन्होंने बताया, कि उनका शुरू से ही मकसद था, कि 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ', लेकिन देश में सबसे बड़ी समस्या दहेज है. इसलिए उनका मानस बन गया था, कि बेटों की शादी में एक पैसा भी दहेज के रूप में नहीं लेना है.

bali news, pali news, constable refuses dowry pali, बाली खबर, पाली समाचार, कॉन्स्टेबल ने दहेज ठुकराया
बेटों की शादी में कांस्टेबल ने दहेज ठुकराया
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 11:10 AM IST

बाली (पाली). पाली जिले के फालना थाने में कार्यरत कांस्टेबल बीरबलराम यादव ने अपने दो बेटों की शादी में दहेज और 11 लाख रुपए का टीका ठुकराया. शादी के बाद थाना लौट कर गरीब बच्चों को मिठाई भी बांटी. कांस्टेबल अपने साथ गांव से 2 क्विंटल मिठाई जीप में डालकर लाए थे. मिठाइयों में देसी घी से बने लड्डू और बेसन की चक्की थी. उन्होंने यह मिठाई फालना समेत आसपास के गांवों में रहने वाले बच्चों और गरीब परिवारों को बांटी.

बेटों की शादी में कांस्टेबल ने दहेज ठुकराया
यह भी पढ़ें : भोपालगढ़ पंचायत समिति के सरपंच और वार्ड पंच की निकली लॉटरी

सीकर के तेजा वाली ढाणी निवासी कांस्टेबल के बेटे वीडीओ पुष्पेंद्र यादव और बीटेक अध्ययनरत विकास यादव की शादी सगी बहनें अध्यापिका बबलू देवी और रूपेश देवी के साथ हुई है. जब दोनों बहू घर आईं तो बीरबल की मां यानी बहुओं की दादी सास नाथी देवी पत्नी सुगनाराम यादव ने दोनों को मुंह दिखाई की रस्म में 11 लाख रुपए की कार की चाबी सौंपी.

मिठाई वितरण के दौरान मौजूद अमित मेहता, सुधांशु गुर्जर, सुरेश राजपुरोहित, नरेश माली, नेमाराम माली, केसाराम गोयल, गुरुदयाल जाट, प्रकाश राजपुरोहित, गजेन्द्र देवासी, जसवंत सिंह ने बीरबल यादव की दहेज नहीं लेने की पहल की सराहना की.

कांस्टेबल बीरबलराम यादव ने बताया, कि देश में सबसे बड़ी समस्या दहेज की है. इसलिए उन्होंने बेटों की शादी में एक पैसा भी दहेज नहीं लेने का फैसला लिया. बहुओं को मां के हाथ से गाड़ी दिलाई. देश और समाज में यह संदेश जाना चाहिए, कि 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ और कोई दहेज न ले'.

बाली (पाली). पाली जिले के फालना थाने में कार्यरत कांस्टेबल बीरबलराम यादव ने अपने दो बेटों की शादी में दहेज और 11 लाख रुपए का टीका ठुकराया. शादी के बाद थाना लौट कर गरीब बच्चों को मिठाई भी बांटी. कांस्टेबल अपने साथ गांव से 2 क्विंटल मिठाई जीप में डालकर लाए थे. मिठाइयों में देसी घी से बने लड्डू और बेसन की चक्की थी. उन्होंने यह मिठाई फालना समेत आसपास के गांवों में रहने वाले बच्चों और गरीब परिवारों को बांटी.

बेटों की शादी में कांस्टेबल ने दहेज ठुकराया
यह भी पढ़ें : भोपालगढ़ पंचायत समिति के सरपंच और वार्ड पंच की निकली लॉटरी

सीकर के तेजा वाली ढाणी निवासी कांस्टेबल के बेटे वीडीओ पुष्पेंद्र यादव और बीटेक अध्ययनरत विकास यादव की शादी सगी बहनें अध्यापिका बबलू देवी और रूपेश देवी के साथ हुई है. जब दोनों बहू घर आईं तो बीरबल की मां यानी बहुओं की दादी सास नाथी देवी पत्नी सुगनाराम यादव ने दोनों को मुंह दिखाई की रस्म में 11 लाख रुपए की कार की चाबी सौंपी.

मिठाई वितरण के दौरान मौजूद अमित मेहता, सुधांशु गुर्जर, सुरेश राजपुरोहित, नरेश माली, नेमाराम माली, केसाराम गोयल, गुरुदयाल जाट, प्रकाश राजपुरोहित, गजेन्द्र देवासी, जसवंत सिंह ने बीरबल यादव की दहेज नहीं लेने की पहल की सराहना की.

कांस्टेबल बीरबलराम यादव ने बताया, कि देश में सबसे बड़ी समस्या दहेज की है. इसलिए उन्होंने बेटों की शादी में एक पैसा भी दहेज नहीं लेने का फैसला लिया. बहुओं को मां के हाथ से गाड़ी दिलाई. देश और समाज में यह संदेश जाना चाहिए, कि 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ और कोई दहेज न ले'.

Intro:बाली(पाली)। पाली जिले के फालना थाने में कार्यरत कांस्टेबल बीरबलराम यादव ने न केवल अपने दो बेटों की शादी में दहेज व 11 लाख रुपए का टीका ठुकराया। वरन शादी के बाद थाने लौटकर गरीब बच्चों को मिठाई बांटी। कांस्टेबल अपने साथ गांव से 2 क्विंटल मिठाई जीप में डालकर लाए थे। देसी घी से बने लड्डू तथा बेसन की चक्की की यह मिठाई फालना समेत आसपास गांवों में रहने वाले बच्चों तथा गरीब परिवारों काे बांटी।



Body:बता दे कि सीकर के तेजा वाली ढाणी निवासी कांस्टेबल के बेटे वीडीओ पुष्पेंद्र यादव तथा बीटेक अध्ययनरत विकास यादव की शादी सगी बहनें अध्यापिका बबलू देवी तथा रूपेशदेवी के साथ हुई है। जब दोनों बहू घर अाईं तो बीरबल की मां यानी बहुओंं की दादी सास नाथी देवी पत्नी सुगनाराम यादव ने दोनों को मुंह दिखाई की रस्म में 11 लाख रुपए की कार की चाबी सौंपी।
मिठाई वितरण के दौरान मौजूद अमित मेहता,सुधांशु गुर्जर, सुरेश राजपुरोहित, नरेश माली,नेमाराम माली, केसाराम गोयल, गुरुदयाल जाट ,प्रकाश राजपुरोहित,गजेन्द्र देवासी,जसंवतसिंह आदि ने बीरबल यादव की दहेज न लेने की पहल की सराहना की।
कांस्टेबल बीरबलराम यादव ने बताया की-'मेरा शुरू से ही मकसद था कि 'बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ',लेकिन देश में सबसे बड़ी समस्या दहेज हैं। इसलिए मेरा मानस बन गया था। मेरे बेटों की शादी में एक पैसा भी दहेज के रूप में नही लिया। मेरी बहुओं को माता के हाथ से गाड़ी दिलाई। देश व समाज में यह संदेश जाना चाहिए कि 'बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ और कोई दहेज न ले'।

बाइट: बीरबलराम यादव,कांस्टेबल,फालना थाना

(बाली से ईटीवी भारत के लिए प्रमोदपाल सिंह)Conclusion:कांस्टेबल बीरबलराम यादव ने बताया की-'मेरा शुरू से ही मकसद था कि 'बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ',लेकिन देश में सबसे बड़ी समस्या दहेज हैं। इसलिए मेरा मानस बन गया था। मेरे बेटों की शादी में एक पैसा भी दहेज के रूप में नही लिया। मेरी बहुओं को माता के हाथ से गाड़ी दिलाई। देश व समाज में यह संदेश जाना चाहिए कि 'बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ और कोई दहेज न ले'।

बाइट: बीरबलराम यादव,कांस्टेबल,फालना थाना

(बाली से ईटीवी भारत के लिए प्रमोदपाल सिंह)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.