ETV Bharat / state

पाली: बारिश ने खोली PWD की पोल, सड़कों पर जगह-जगह गड्ढों से आमजन परेशान

पाली के जैतारण में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की पोल खोल दी है. बारिश के चलते सड़कों पर जगह-जगह बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिसके कारण आमजन को जान जोखिम में डालकर सड़क पर से गुजरना पड़ रहा है.

Jaitaran Pali News, सार्वजनिक निर्माण विभाग पाली
बारिश ने खोली PWD की पोल
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 6:22 PM IST

जैतारण (पाली). बारिश ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की पोल खोल दी है. बारिश से ग्राम पंचायतों के कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं तो वहीं कई मार्गों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जैतारण विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद भी जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. कई मार्ग पानी का भराव होने से अवरुद्ध भी हो गए हैं.

रायपुर उपखंड और जैतारण उपखंड के मगरा क्षेत्र के झाला की चौकी से कलालिया मार्ग, काणूजा से भैरू का नाका होते हुए रायपुर कार्यालय तक जाने वाली, बांझाकुड़ी से बलुंदा मार्ग, सेन्दड़ा से रामगढ़ सेडोतान, सेन्दड़ा से चिताड़ मार्ग, जैतारण हाईवे से जैतारण, हाइवे से बोरवाड़ तक सहित सभी पंचायत मुख्यालयो के सड़कों की हालात खस्ताहाल हैं. कई जगह तो पानी का भरा होने से ग्रामीणजन जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं. जिससे हर समय हादसे की आशंका बनी हुई है.

पढ़ें- पाली में मानसून हुआ सक्रिय, सोजत में 68 MM बारिश

इस मामले में नवीन आचार्य सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग बर ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़कों की सूची बनाकर उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है. वहां से निर्देश मिलते ही कार्य करवाया जाएगा.

जैतारण (पाली). बारिश ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की पोल खोल दी है. बारिश से ग्राम पंचायतों के कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं तो वहीं कई मार्गों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जैतारण विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद भी जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. कई मार्ग पानी का भराव होने से अवरुद्ध भी हो गए हैं.

रायपुर उपखंड और जैतारण उपखंड के मगरा क्षेत्र के झाला की चौकी से कलालिया मार्ग, काणूजा से भैरू का नाका होते हुए रायपुर कार्यालय तक जाने वाली, बांझाकुड़ी से बलुंदा मार्ग, सेन्दड़ा से रामगढ़ सेडोतान, सेन्दड़ा से चिताड़ मार्ग, जैतारण हाईवे से जैतारण, हाइवे से बोरवाड़ तक सहित सभी पंचायत मुख्यालयो के सड़कों की हालात खस्ताहाल हैं. कई जगह तो पानी का भरा होने से ग्रामीणजन जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं. जिससे हर समय हादसे की आशंका बनी हुई है.

पढ़ें- पाली में मानसून हुआ सक्रिय, सोजत में 68 MM बारिश

इस मामले में नवीन आचार्य सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग बर ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़कों की सूची बनाकर उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है. वहां से निर्देश मिलते ही कार्य करवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.