ETV Bharat / state

खबर का असर: 600 शहरवासियों के चेहरे पर लौटी रौनक, नगर परिषद फिर से तैयार करेगा न्यू पाली आवास योजना

6 साल से ठप पड़ी न्यू पाली आवास योजना को एक बार फिर से गति मिल गई है. नगर परिषद के नवनिर्वाचित बोर्ड ने इसे फिर से शुरू करने के लिए अपने 100 दिवसीय कार्य योजना में शामिल किया है. वहीं, इस योजना को एक बार फिर से गति में देख 600 शहरवासियों के चेहरे पर रौनक लौट आई है.

न्यू पाली आवास योजना, new pali housing scheme
न्यू पाली आवास योजना
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 1:40 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 7:31 AM IST

पाली. पिछले 6 साल से राजनीति के चक्करों में फंसी न्यू पाली आवास योजना को एक बार फिर से गति मिलने की उम्मीद जगी है. नगर परिषद के नवनिर्वाचित बोर्ड ने अपने 100 दिवसीय कार्य योजना में इस योजना को फिर से शुरू करने के लिए शामिल किया है. इस योजना को फिर से गति में देख 600 शहरवासियों के चेहरे पर फिर से रौनक लौट आई है.

इस योजना को सुचारू होता देख पाली शहर के अन्य लोग भी अब न्यू पाली आवास प्लान लेने की तैयारी कर रहे हैं. नगर परिषद बोर्ड भी इस योजना से परिषद को अच्छा-खासा राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद कर रहा है. बता दें कि कांग्रेस बोर्ड के समय करोड़ों रुपए से तैयार की गई राजीव आवास विहार योजना जिसे न्यू पाली नाम दिया गया था. इस पर भाजपा बोर्ड ने ध्यान नहीं दिया. इसके चलते यह योजना पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो गई.

फिर से शुरू होगी न्यू पाली आवास योजना...

ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद पाली नगर परिषद की नई चेयरमैन रेखा राकेश भाटी ने इस योजना को फिर से तैयार कर यहां के प्लॉटों की नीलामी शुरू करने के लिए इसे अपने कार्य योजना में शामिल किया है. गौरतलब है कि साल 2013 में पाली में कांग्रेस का नगर परिषद बोर्ड था. इस बोर्ड के चेयरमैन केवलचंद गुलेच्छा की ओर से पाली की जनता को सौगात देने के लिए न्यू पाली योजना को लांच किया गया था. इस योजना के तहत 1185 आवासीय भूखंड इस योजना में तैयार किए गए थे.

पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: RTI में चौंकाने वाला खुलासा, JNU को नहीं है 82 विदेशी स्टूडेंट की राष्ट्रीयता की जानकारी

साथ ही यहां बसने वाले लोगों को सभी सुविधाएं यहीं पर मिल सके, इसके लिए इस योजना में 50 फीट की सड़कें, ड्रेनेज सिस्टम, 24 घंटे पेयजल, हेरिटेज रोड लाइट और फतेहसागर की तर्ज पर उद्यान सहित कई सुविधाओं को न्यू पाली में विकसित किया गया था. इन सभी को विकसित करने के बाद में नगर परिषद की ओर से साल 2013 में कांग्रेस सरकार के अंतिम कार्यकाल समय में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से आचार संहिता लगने से 1 दिन पहले इस योजना उद्घाटन किया गया था.

इस योजना के उद्घाटन से पहले पूरे पाली शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया था और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से इस योजना को लांच करने के बाद में नगर परिषद की ओर से इन आवासीय भूखंडों की नीलामी भी की गई थी. प्रथम चरण में यहां पर 680 भूखंडों की नीलामी हुई थी, जिन्हें पाली शहर के लोगों ने बड़े उम्मीदों से खरीदा था. जहां वह अपनी छत का सपना पूरा करना चाहते थे. लेकिन इन 600 लोगों के सपने भी पिछले 5 सालों में चूर-चूर हो गए.

लेकिन एक बार फिर से इन लोगों के लिए आशा की एक नई किरण सामने आई है. नगर परिषद के नवनिर्वाचित बोर्ड ने अपने 100 दिवसीय कार्य योजना में इस योजना को फिर से शुरू करने के लिए शामिल किया है. इस योजना को फिर से गति में देख शहरवासियों के चेहरे पर फिर से रौनक लौट आई है. वहीं, अब पाली शहर के अन्य लोग भी न्यू पाली आवास प्लान लेने की तैयारी कर रहे हैं.

पाली. पिछले 6 साल से राजनीति के चक्करों में फंसी न्यू पाली आवास योजना को एक बार फिर से गति मिलने की उम्मीद जगी है. नगर परिषद के नवनिर्वाचित बोर्ड ने अपने 100 दिवसीय कार्य योजना में इस योजना को फिर से शुरू करने के लिए शामिल किया है. इस योजना को फिर से गति में देख 600 शहरवासियों के चेहरे पर फिर से रौनक लौट आई है.

इस योजना को सुचारू होता देख पाली शहर के अन्य लोग भी अब न्यू पाली आवास प्लान लेने की तैयारी कर रहे हैं. नगर परिषद बोर्ड भी इस योजना से परिषद को अच्छा-खासा राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद कर रहा है. बता दें कि कांग्रेस बोर्ड के समय करोड़ों रुपए से तैयार की गई राजीव आवास विहार योजना जिसे न्यू पाली नाम दिया गया था. इस पर भाजपा बोर्ड ने ध्यान नहीं दिया. इसके चलते यह योजना पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो गई.

फिर से शुरू होगी न्यू पाली आवास योजना...

ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद पाली नगर परिषद की नई चेयरमैन रेखा राकेश भाटी ने इस योजना को फिर से तैयार कर यहां के प्लॉटों की नीलामी शुरू करने के लिए इसे अपने कार्य योजना में शामिल किया है. गौरतलब है कि साल 2013 में पाली में कांग्रेस का नगर परिषद बोर्ड था. इस बोर्ड के चेयरमैन केवलचंद गुलेच्छा की ओर से पाली की जनता को सौगात देने के लिए न्यू पाली योजना को लांच किया गया था. इस योजना के तहत 1185 आवासीय भूखंड इस योजना में तैयार किए गए थे.

पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: RTI में चौंकाने वाला खुलासा, JNU को नहीं है 82 विदेशी स्टूडेंट की राष्ट्रीयता की जानकारी

साथ ही यहां बसने वाले लोगों को सभी सुविधाएं यहीं पर मिल सके, इसके लिए इस योजना में 50 फीट की सड़कें, ड्रेनेज सिस्टम, 24 घंटे पेयजल, हेरिटेज रोड लाइट और फतेहसागर की तर्ज पर उद्यान सहित कई सुविधाओं को न्यू पाली में विकसित किया गया था. इन सभी को विकसित करने के बाद में नगर परिषद की ओर से साल 2013 में कांग्रेस सरकार के अंतिम कार्यकाल समय में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से आचार संहिता लगने से 1 दिन पहले इस योजना उद्घाटन किया गया था.

इस योजना के उद्घाटन से पहले पूरे पाली शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया था और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से इस योजना को लांच करने के बाद में नगर परिषद की ओर से इन आवासीय भूखंडों की नीलामी भी की गई थी. प्रथम चरण में यहां पर 680 भूखंडों की नीलामी हुई थी, जिन्हें पाली शहर के लोगों ने बड़े उम्मीदों से खरीदा था. जहां वह अपनी छत का सपना पूरा करना चाहते थे. लेकिन इन 600 लोगों के सपने भी पिछले 5 सालों में चूर-चूर हो गए.

लेकिन एक बार फिर से इन लोगों के लिए आशा की एक नई किरण सामने आई है. नगर परिषद के नवनिर्वाचित बोर्ड ने अपने 100 दिवसीय कार्य योजना में इस योजना को फिर से शुरू करने के लिए शामिल किया है. इस योजना को फिर से गति में देख शहरवासियों के चेहरे पर फिर से रौनक लौट आई है. वहीं, अब पाली शहर के अन्य लोग भी न्यू पाली आवास प्लान लेने की तैयारी कर रहे हैं.

Intro:
स्पेशल स्टोरी .....खबर का असर

- पिछले 6 सालों से अनदेखी का शिकार हुई करोड़ों की आवास योजना

- ईटीवी भारत ने भी प्रमुखता से उठाया था आवासी योजना का मुद्दा

- 600 शहरवासियों को अब नहीं काटने पड़ेंगे अपने आवास के लिए चक्कर


पाली. पिछले 6 सालों से राजनीति खटाई में पड़ी न्यू पाली आवास योजना को एक बार फिर से गति मिलने की उम्मीद जागी है। नगर परिषद के नवनिर्वाचित बोर्ड ने अपने 100 दिवसीय कार्य योजना में इस योजना को फिर से शुरू करने के लिए शामिल किया है। इस योजना को फिर से गति में देख यहां 6 साल पहले अपनी छत का सपना देख कर लाखों रुपए खर्च करने वाले 600 शहरवासियों के चेहरे पर रौनक लौट आई है। इस योजना के सुचारू होता देख पाली शहर के अन्य लोग भी अब अपना आवाज न्यू पाली में लेने की प्लान तैयारी कर रहे हैं। नगर परिषद बोर्ड भी इस योजना से परिषद को अच्छा-खासा राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद कर रहा है।


Body:आपको बता दें कि कांग्रेस बोर्ड के समय करोड़ों रुपए से तैयार की गई इस राजीव आवास विहार योजना जिसे न्यू पाली नाम दिया था। लेकिन उसके बाद भाजपा बोर्ड ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसके चलते यह योजना पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो गई थी। ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद पाली नगर परिषद की नई चेयरमैन रेखा राकेश भाटी ने इस योजना को फिर से तैयार कर यहां के प्लॉटों की नीलामी शुरू करने के लिए अपने कार्य योजना में शामिल किया है।


Conclusion:गौरतलब है कि वर्ष 2013 में पाली में कांग्रेस का नगर परिषद बोर्ड था। इस बोर्ड के चेयरमैन केवलचंद गुलेच्छा द्वारा पाली की जनता को सौगात देने के लिए न्यू पाली योजना को लांच किया गया था। इस योजना के तहत 1185 आवासीय भूखंड इस योजना में तैयार किए गए थे। साथ ही यहां बसने वाले लोगों को सभी सुविधाएं यहीं पर मिल सके इसके लिए इस योजना में 50 फीट की सड़कें, ड्रेनेज सिस्टम, 24 घंटे पेयजल, हेरिटेज रोड लाइट ओर फतेहसागर की तर्ज पर उद्यान सहित कई सुविधाओं को न्यू पाली में विकसित किया गया था। इन सभी को विकसित करने के बाद में नगर परिषद की ओर से वर्ष 2013 में कांग्रेस सरकार के अंतिम कार्यकाल समय में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आचार संहिता लगने से 1 दिन पहले इस योजना का धूमधाम से उद्घाटन किया गया था। इस योजना के उद्घाटन से पहले पूरे पाली शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इस योजना को लांच करने के बाद में नगर परिषद की ओर से इन आवासीय भूखंडों की नीलामी भी की गई थी। प्रथम चरण में यहां पर 680 भूखंडों की नीलामी हुई थी। जिन्हें पाली के शहर के लोगों ने बड़े उम्मीदों से खरीदा था। जहां वह अपनी छत का सपना पूरा करना चाहते थे। लेकिन इन 600 लोगों के सपने भी पिछले 5 सालों में चूर चूर हो चुके हैं। और न्यू पाली को फिर से तैयार होने की उम्मीद लेकर यह 600 लोग लगातार पिछले 5 सालों से नगर परिषद के चक्कर काटते नजर आ रहे हैं।


समाचार में पाली नगर परिषद चेयरमैन रेखा राकेश भाटी की बाईट शामिल है।
Last Updated : Jan 22, 2020, 7:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.