पाली. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट शुक्रवार को पाली संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के चुनाव अभियान का आगाज करेंगे. वहीं पाली से कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ का नामांकन दाखिल करेंगे.वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा पाली में सुबह 11:00 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.
प्रदेश के संगठन महासचिव महेश शर्मा ने बताया कि यह सभी नेतागण सुबह 10:00 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर में रवाना होकर पाली पहुंचेंगे. दोपहर 12:30 उनका वापस जयपुर के लिए प्रस्थान होगा.
बताया जा रहा है कि पाली लोकसभा सीट को जीतने के लिए अशोक गहलोत स्वयं यहां की रणनीति पर ध्यान दे रहे हैं. यह बात अशोक गहलोत ने पिछली बार 9 मार्च को पाली में जनसभा को संबोधित करने के दौरान भी कह दी थी.