पाली. शिष्या के साथ यौन दुराचार में फंसे दाती मदन और उनके तीन भाइयों की मुसीबतें और बढ़ चुकी हैं. सीबीआई ने 3 मार्च को दिल्ली कोर्ट में दाती के खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल की है. दाती के खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल करने के बाद एक बार फिर से पाली में भी सुर्खियां काफी तेज हो चुकी है.
गौरतलब है कि दाती की अंतिम सुनवाई 15 फरवरी को दिल्ली हाईकोर्ट में हुई थी. जहां पर सीबीआई ने कोर्ट के सामने दाती पर लगे आरोपों के प्रकरण की जांच में और समय की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने सीबीआई की इस मांग को पूरी तरह से खारिज कर दिया था. ऐसे में हाई कोर्ट में फिर से सुनवाई 3 मार्च को तारीख दी थी. 3 मार्च को सीबीआई ने दाती प्रकरण में बंद लिफाफे में पूरक चार्जशीट दायर की है. दाती के खिलाफ सीबीआई की ओर से हाईकोर्ट में पूरक चार्जशीट देने के बाद सोजत रोड स्थित अलावास आश्रम में पूरी तरह से सन्नाटा पसर चुका है.
यह भी पढ़ें- पाली जिला मुख्यालय के 142 केंद्रों पर आज से शुरू हुई 12वीं बोर्ड की परीक्षा
दाती महाराज की मुश्किलें बढ़ने से मेडिकल कॉलेज का काम पड़ा ठप
पाली रोड पर दाती के बनाए जा रहे मेडिकल कॉलेज का प्रोजेक्ट भी अब पूरी तरह से ठप हो चुका है. वहीं, दाती के आश्रम में भी अब उनके शिष्यों की भीड़ पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. साथ ही उनका आश्रम में भी सन्नाटा पसरा हुआ है. दाती के खिलाफ सीबीआई की ओर से पूरक चार्जशीट दायर करने के बाद में पाली में इस प्रकरण को लेकर एक बार फिर से चर्चा लोगों की जुबान पर आ चुकी है. बता दें कि पाली के आश्रम में रहने वाली एक शिष्या ने 6 जून 2019 को दाती के खिलाफ फतेहपुर के बेरी थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी.