पाली. तीन राज्यों के कुख्यात अपराधी रवि उर्फ भोला यादव को पाली पुलिस की ओर से हिरासत में लेने के बाद पाली पुलिस ने पाली शहर में सतर्कता और भी ज्यादा बढ़ा दी है. बुधवार सुबह भोला यादव की तबीयत खराब होने के बाद पाली पुलिस की ओर से उसे बांगड़ अस्पताल में एक विशेष वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच उसे रखा गया है, लेकिन भोला यादव के पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए पुलिस काफी सक्रिय नजर आ रही है.
उसके आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए पाली पुलिस की ओर से बांगड़ अस्पताल के अलावा पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर रखा है. पुलिस की ओर से पाली शहर में हर चौराहे पर हथियारबंद पुलिसकर्मी द्वारा सुरक्षा की जा रही है. इसके तहत कोई भी व्यक्ति को पाली शहर में प्रवेश करने से पहले पुलिस की सहमति लेना आवश्यक होगा.
बता दें कि पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर जब्बर सिंह मनिहारी पर 6 जनवरी की सुबह कुछ बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला हुआ था. उसके बाद पुलिस ने जांच करने पर उसके पीछे पाली जिले के बाहर के बदमाशों द्वारा इस गतिविधि को अंजाम देना पाया गया था. इस मामले में तीन राज्यों के कुख्यात अपराधी भोला यादव का नाम भी इसमें शामिल आया था. भोला यादव को एक मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद और जयपुर में भर्ती होने के बाद पाली पुलिस उसे मंगलवार शाम को पाली लेकर आई थी.
यह भी पढ़ें- जयपुर ACB की कार्रवाई: दौसा और बांदीकुई SDM लाखों की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एक दलाल भी चढ़ा हत्थे
बुधवार सुबह उसकी तबीयत खराब होने के बाद गुड़ा एंडला थाने से उसे फिर से बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. भोला यादव के खिलाफ राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में हत्या लूट डकैती रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि रवि उर्फ भोला यादव का नाम कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई के खास आदमियों में शामिल है. भोला यादव को पहले भी इसके साथी पुलिस सुरक्षा के बीच से छुड़वा कर ले जा चुके हैं. इसके चलते पुलिस की ओर से इस आरोपी के आसपास कड़ी सुरक्षा का पहरा किया गया है.