पाली. शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. इन वारदातों के चलते स्थानीय लोग खासे परेशान हैं. चोरी की वारदातों पर लगाम कसने और पुलिस की गश्त व्यवस्था बढ़ाने की मांग को लेकर गुरुवार दोपहर को ट्रांसपोर्ट नगर के व्यवसायी पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे. इस दौरान व्यवसायियों ने ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में गश्त व्यवस्था को बढ़ाने की मांग की है.
साथ ही पिछले माह में ट्रांसपोर्ट गोदामों में हुई चोरी की वारदातों का भी खुलासा करने की मांग की है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में पुलिस की कमजोर व्यवस्था के चलते वहां चोरों के हौसले काफी बुलंद हो चुके हैं. वर्ष 2020 में क्षेत्र में 8 से 10 चोरी हो चुकी है. पुलिस न तो चोरों तक पहुंच पाई है और ना ही उनका माल उन्हें वापस मिल पाया है.
यह भी पढ़ें- विधानसभा सत्र : पटल पर रखे जाएंगे 8 अध्यादेश, कांग्रेस लाएगी विश्वासमत तो BJP रखेगी अविश्वासमत प्रस्ताव
व्यवसायियों ने बताया कि मई 2020 में ट्रांसपोर्ट नगर व्यवसाई महेंद्र सिंह के प्रकाश रोड कोरियर गोदाम में 91 ग्रे कपड़े की गांठे चोरी हो गई थी. इनकी बाजार कीमत 25 लाख रुपए थी. इस संबंध में उन्होंने पुलिस थाने में मामला भी दर्ज कराया है, लेकिन अब तक पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं कर पाई है. ट्रांसपोर्ट नगर के व्यवसाय ने पुलिस अधीक्षक के सामने अपनी समस्या का जल्द समाधान करने की गुहार लगाई है.