ETV Bharat / state

पाली: बढ़ती चोरी की वारदातों से परेशान व्यापारियों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, गश्त बढ़ाने की मांग

author img

By

Published : Aug 14, 2020, 3:18 PM IST

पाली शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर व्यवसायियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप है. इस ज्ञापन में व्यवसायियों ने क्षेत्र में गश्त व्यवस्था को बढ़ाने की मांग की है.

Pali news, theft case, Businessmen submitted memorandum
पाली में व्यवसायियों ने चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

पाली. शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. इन वारदातों के चलते स्थानीय लोग खासे परेशान हैं. चोरी की वारदातों पर लगाम कसने और पुलिस की गश्त व्यवस्था बढ़ाने की मांग को लेकर गुरुवार दोपहर को ट्रांसपोर्ट नगर के व्यवसायी पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे. इस दौरान व्यवसायियों ने ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में गश्त व्यवस्था को बढ़ाने की मांग की है.

पाली में व्यवसायियों ने चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

साथ ही पिछले माह में ट्रांसपोर्ट गोदामों में हुई चोरी की वारदातों का भी खुलासा करने की मांग की है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में पुलिस की कमजोर व्यवस्था के चलते वहां चोरों के हौसले काफी बुलंद हो चुके हैं. वर्ष 2020 में क्षेत्र में 8 से 10 चोरी हो चुकी है. पुलिस न तो चोरों तक पहुंच पाई है और ना ही उनका माल उन्हें वापस मिल पाया है.

यह भी पढ़ें- विधानसभा सत्र : पटल पर रखे जाएंगे 8 अध्यादेश, कांग्रेस लाएगी विश्वासमत तो BJP रखेगी अविश्वासमत प्रस्ताव

व्यवसायियों ने बताया कि मई 2020 में ट्रांसपोर्ट नगर व्यवसाई महेंद्र सिंह के प्रकाश रोड कोरियर गोदाम में 91 ग्रे कपड़े की गांठे चोरी हो गई थी. इनकी बाजार कीमत 25 लाख रुपए थी. इस संबंध में उन्होंने पुलिस थाने में मामला भी दर्ज कराया है, लेकिन अब तक पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं कर पाई है. ट्रांसपोर्ट नगर के व्यवसाय ने पुलिस अधीक्षक के सामने अपनी समस्या का जल्द समाधान करने की गुहार लगाई है.

पाली. शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. इन वारदातों के चलते स्थानीय लोग खासे परेशान हैं. चोरी की वारदातों पर लगाम कसने और पुलिस की गश्त व्यवस्था बढ़ाने की मांग को लेकर गुरुवार दोपहर को ट्रांसपोर्ट नगर के व्यवसायी पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे. इस दौरान व्यवसायियों ने ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में गश्त व्यवस्था को बढ़ाने की मांग की है.

पाली में व्यवसायियों ने चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

साथ ही पिछले माह में ट्रांसपोर्ट गोदामों में हुई चोरी की वारदातों का भी खुलासा करने की मांग की है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में पुलिस की कमजोर व्यवस्था के चलते वहां चोरों के हौसले काफी बुलंद हो चुके हैं. वर्ष 2020 में क्षेत्र में 8 से 10 चोरी हो चुकी है. पुलिस न तो चोरों तक पहुंच पाई है और ना ही उनका माल उन्हें वापस मिल पाया है.

यह भी पढ़ें- विधानसभा सत्र : पटल पर रखे जाएंगे 8 अध्यादेश, कांग्रेस लाएगी विश्वासमत तो BJP रखेगी अविश्वासमत प्रस्ताव

व्यवसायियों ने बताया कि मई 2020 में ट्रांसपोर्ट नगर व्यवसाई महेंद्र सिंह के प्रकाश रोड कोरियर गोदाम में 91 ग्रे कपड़े की गांठे चोरी हो गई थी. इनकी बाजार कीमत 25 लाख रुपए थी. इस संबंध में उन्होंने पुलिस थाने में मामला भी दर्ज कराया है, लेकिन अब तक पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं कर पाई है. ट्रांसपोर्ट नगर के व्यवसाय ने पुलिस अधीक्षक के सामने अपनी समस्या का जल्द समाधान करने की गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.