पाली. जिले के सबसे बड़े पेयजल स्रोत जवाई बांध के सहायक सेई बांध की सुरंग को और चौड़ा करने के लिए सरकार की ओर से बजट की स्वीकृति मिल गई है. अब इस सुरंग के चौड़ीकरण के लिए सरकार की ओर से 85.58 करोड़ रुपए का बजट भी जारी कर दिया गया है. बजट जारी होने के बाद अब विभाग की ओर से इस चैनल को चौड़ा करने का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा. सरकार की ओर से बजट जारी होने के बाद पाली की जनता में काफी खुशी है. जवाई बांध पाली जिले का सबसे बड़ा पेयजल स्त्रोत है और इस बांध को भरने के लिए सेई बांध का पानी सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है.
एक चैनल के माध्यम से सेई बांध का पानी जवाई बांध में पहुंचाया जाता है, लेकिन यह छोटी होने के कारण से बांध का पानी यहां लाने में खासी दिक्कत होती है. इसको लेकर 5 साल पहले सरकार से बजट मांगा गया था, जो अब जारी हो गया है. बता दें कि सेई बांध सुरंग का विस्तार कर 8.50 गुना 12 फीट से बढ़ाकर 18 गुना 18 फीट करने का प्रस्ताव है. सुरंग को बड़ा करने पर 328 की जगह 1376 क्यूसेक पानी की निकासी होगी. यानी सेई से जवाई में प्रतिदिन 118 एमसीएफटी पानी आएगा.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने बोर्ड बना तो लिया है, लेकिन ज्यादा दिन चला नहीं पाएगी : कुसुम यादव
ऐसे में सेई के लाइव स्टोरेज का समूचा पानी 12 दिन में जवाई बांध में पहुंच जाएगा और इस बांध का पानी भी व्यर्थ नहीं होगा. इसको लेकर जल संसाधन विभाग ने प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है. अब विभाग के उप सचिव जितेंद्र दीक्षित ने इसके लिए 86.58 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की है. विभाग की ओर से जल्द ही टेंडर निकाल कर इस चैनल को चौड़ा करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. टनल चौड़ा करने के लिए बजट मिलने पर जल संयम अध्यक्ष किसान प्रतिनिधियों समेत काश्तकारों में खुशी की लहर है.