पाली. पश्चिम बंगाल में चुनाव समाप्त होते ही भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हुए हमले को लेकर पाली सांसद पीपी चौधरी के नेतृत्व में बुधवार को भाजपा के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर जिला कलेक्ट्रेट के सामने इकट्ठा हुए, जहां उन्होंने टीएमसी और ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी की.
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पश्चिमी बंगाल में बढ़ी हुई हिंसा को देखते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग की. सांसद पीपी चौधरी ने कहा कि पश्चिमी बंगाल में चुनाव के बाद बढ़ी हुई हिंसा और भाजपा की के कार्यकर्ताओं की हो रही हत्या के पीछे ममता बनर्जी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं का हाथ है.
यह भी पढ़ें- Oxygen Crisis : गहलोत सरकार चीन और खाड़ी देशों से मंगवाएगी 20 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑर्डर जारी
उन्होंने कहा कि पश्चिमी बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है. ऐसे में वहां राष्ट्रपति शासन लगाना जरूरी है. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान सांसद पीपी चौधरी के साथ नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, त्रिलोक चौधरी, पार्षद राकेश भाटी, राम किशोर साबू और भंवर चौधरी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.