जैतारण (पाली). जिले की रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त चूरा बरामद किया गया है. रायपुर थानाधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि खीवल मार्ग पर एक कार आने पर रोकने का इशारा किया गया. जिसके बाद कार चालक नाकाबंदी तोड़ते हुए भैरू का नाका काणूजा की तरफ से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने भैरू नाका मंदिर के पास नाकाबंदी कर पुलिस जीप खड़ी की.
पुलिस की नाकाबंदी देखकर दो तस्कर जंगल में फरार हो गए. जिनका पुलिस ने पीछा भी किया, लेकिन पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी. फरार आरोपियों की कार से सात प्लास्टिक के कट्टों में 140.500 किलो डोडा पोस्त का चूरा बरामद कर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपियों की कार भी जब्त कर ली है.
पढ़ें: मानवता शर्मसार! मूकबधिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपियों के लिए दबिश दे रही पुलिस
वहीं कार्रवाई में थानाधिकारी जसवंत सिंह, एएसआई पुखराज, श्यामलाल, हेड कांस्टेबल लोकेश कुमार,कांस्टेबल बलराज सिंह, गिरधारी लाल, अशोक कुमार, निर्भय सिंह, मुकेश कुमार, जयराम, तेजपाल सिंह की भूमिका अहम रही. फिलहाल जांच पड़ताल जारी है.
जैसलमेर में 87 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार…
जैसलमेर के पोकरण में नशीले पदार्थों और अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 87 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त और एक अवैध पिस्टल भी बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में पांच तस्कर को गिरफ्तार किया है.