पाली. राम भक्तों के रूप में पहचानी जाने वाली भील शबरी जयंती को लेकर बुधवार को भील समाज की ओर से पाली शहर में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में पाली जिले के सभी भील समाज के वरिष्ठ लोगों ने भाग लिया और समाज बंधुओं की ओर से अलग-अलग झांकियां भी तैयार की गई. शोभा यात्रा का आगाज पाली शहर के पांच मौका पुलिया क्षेत्र से किया गया. जहां से गाजेबाजे के साथ शोभा यात्रा को पाली शहर के मुख्य चौराहों पर घुमाया गया.
आपको बता दें कि, भील समाज की ओर से पहली बार सबरी की शोभायात्रा निकाली गई है. शबरी जयंती को लेकर भील समाज की ओर से पाली शहर में और भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसके तहत भील समाज की ओर से पहले बुधवार सुबह गरीबों को भोजन बांटा गया. वही कुष्ठ रोगियों को उनके आश्रम में जाकर फल भी बांटे गए. इसके बाद भील समाज की ओर से उनके भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया.
यह भी पढ़े: राम मंदिर के लिए धन संग्रह कर घर लौट रहे व्यक्ति पर जानलेवा हमला, नाबालिग हमलावर हिरासत में
सम्मान समारोह में भील समाज के प्रतिभावान बच्चों और युवाओं को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी और पूर्व उपसभापति राकेश भाटी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत की. शबरी जयंती को लेकर भील समाज की ओर से निकाली गई शोभायात्रा की पाली शहर में भी जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया.