पाली. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार से पाली में राष्ट्रीय कृत बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर उतर आए. इस हड़ताल में पाली की कई बैंकों के कर्मचारियों ने भाग लिया है. जिला मुख्यालय पर विवेकानंद सर्कल पर कलेक्ट्रेट शाखा बैंक के आगे सभी कर्मचारियों ने इकट्ठे होकर केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों को लेकर अपना विरोध जताया.
साथ ही शनिवार को भी हड़ताल पर रहने की अपनी बात बताई. इन कर्मचारियों द्वारा 2 दिन के हड़ताल पर रहने के चलते पाली में अगले 3 दिनों तक बैंकों में लेनदेन की प्रक्रिया पूरी तरह से ठप रहेगी. ऐसे में 3 दिनों तक बैंक बंद रहने से लोगों को खासी परेशानी रहने की भी संभावना रहेगी.
पढ़ेंः आज से 3 दिन बैंकों की हड़ताल, 20 हजार करोड़ का कारोबार होगा प्रभावित
हड़ताल पर बैठे बैंक के कर्मचारियों ने बताया कि, वेतन वृद्धि के साथ ही उनकी कई विभिन्न मांगे हैं, जिनको लेकर पिछले लंबे समय से पाली सहित देशभर के बैंक कर्मचारी लगातार अपना विरोध प्रदर्शन दोहरा रहे हैं. लेकिन केंद्र के साथ अभी तक इन कर्मचारियों की वार्ता एक भी सफल नहीं हो पाई है.
ऐसे में लगातार कर्मचारियों को हड़ताल पर रहकर अपनी मांगों को मनवाने का रास्ता निकालना पड़ रहा है. कर्मचारियों ने बताया कि अगर अभी भी इनकी मांगों को ध्यान नहीं दिया जाता है तो आने वाले मार्च में बैंक कर्मचारी इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे.