पाली. जिल में ही प्रशासन की बेचैनियां बढ़ने लगी है. मंगलवार रात को सामने आए जयपुर से लौटे युवक की रिपोर्ट अभी तक प्रशासन को नहीं मिली है. वहीं बुधवार को पाली शहर के आदर्श नगर में एक और युवक संदिग्ध पाया गया है. एक युवक हेमावास गांव में भी कोरोना संदिग्ध मिला है, उसी के चलते ही प्रशासन ने दोनों ही क्षेत्रों को पूरी तरह से सीज कर दिया है.
यह भी पढ़ें- जानिए किस कारण राजस्थान में रोकी गई रैपिड किट से जांच ?
वहीं पाली शहर का मुख्य बाजार और मुख्य शहर इन संदिग्ध युवकों के सामने आने के बाद पूरी तरह से सीज किया हुआ है. बताया जा रहा है कि जोधपुर में किट की कमी और भीड़ के कारण पाली के संदिग्धों की जांच को अटका रखा है. जोधपुरिया बास में आए संदिग्ध के घर से चिकित्सा विभाग की ओर से 4 सेंपल लेकर जोधपुर भेजे गए हैं. साथ ही मोहल्ले के 170 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई है. वहीं आदर्श नगर में प्रशासन की ओर से सभी मार्गों को पूरी तरह से सीज कर दिया गया है.
इस दौरान जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने बताया है कि हेमावास में बुधवार को दो अलग-अलग जगहों से नए संदिग्ध आए हैं. इसमें से 26 वर्षीय युवक 4 दिन पहले गुजरात के कलोल से वापस लौटा था. इसके बाद एक दिन उसने खेत में रात गुजारी, फिर वह घर चला गया. चिकित्सा विभाग की टीम को जानकारी होने पर इस के स्वास्थ्य की जांच कर उसे 14 दिन के लिए होम आइसोलेट किया गया था. कुछ दिनों से उसे बुखार की शिकायत थी.
यह भी पढ़ें- अजमेरः होम आइसोलेशन में 1800 जमाती, रखी जा रही विशेष नजर
उन्होंने बताया कि अन्य शहरों से पाली जिले में आए 37000 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया था. इसमें से लगभग 19000 लोग 28 दिन का होमकोर्ट टाइम की समय अवधि पूरी कर चुके हैं. वह पूरी तरह से स्वस्थ है. पाली में अब तक 198 संदिग्धों के सेंपल लिए जा चुके हैं. इसमें से 185 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आई है. वहीं 13 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. पाली में अब तक दो पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं.