ETV Bharat / state

आजादी के बाद पहली बार सतरुंगिया गांव पहुंचा प्रशासन, ग्रामीणों ने कलेक्टर-एसपी को ऊंट पर बिठाकर बरसाए फूल - Satrungia Village of Pali

पाली के रायपुर उपखंड में आने वाले सतरुंगिया गांव में आजादी के बाद पहली बार प्रशासन के अफसर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका फूलों से स्वागत किया. इसके साथ ही ग्रामीणों कलेक्टर व एसपी समेत अन्य अफसरों को ऊंट पर बिठाकर गांव घुमाया.

सतरुंगिया गांव में प्रशासन, आजादी के बाद पहली बार दौरा, ऊंट पर बिठाकर घुमाया गांव, Administration in Satrungia village,  First visit after independence,  Welcomed with flowers
सतरुंगिया गांव में पहुंचा प्रशासन
author img

By

Published : May 29, 2021, 10:52 AM IST

पाली. जिले के रायपुर उपखंड के मगरा क्षेत्र में कई गांव ऐसे हैं जिनकी आजादी के इतने साल बाद भी कभी सुध नहीं ली. इन गांवों में आज तक प्रशासन के अफसर कभी पहुंचे ही नहीं. इन्हीं में से एक गांव सतरुंगिया भी है. शुक्रवार को पहली बार प्रशासन ने इस गांव की ओर रुख किया. इस गांव में पहली बार कलेक्टर और एसपी पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका फूलों से स्वागत किया.

सतरुंगिया गांव में पहुंचा प्रशासन

पढ़ें: राजस्थान में अब अविवाहित पुलिसकर्मियों को नहीं होगी घर जाने की इजाजत, पुलिस लाइन या फिर बैरक में गुजारनी होगी रात

गांव में पक्की सड़क नहीं होने, उबड़ खाबड़ व पहाड़ी रास्ते होने के चलते कलेक्टर, एसपी व उनके साथ आए सभी अधिकारियों को ऊंट पर बिठाकर गांव दिखाया गया.अफसरों के लिए ग्रामीणों ने ऊंटों को काफी सजाया भी था.

सतरुंगिया गांव में प्रशासन, आजादी के बाद पहली बार दौरा, ऊंट पर बिठाकर घुमाया गांव, Administration in Satrungia village,  First visit after independence,  Welcomed with flowers
मास्क बांटे

जानकारी के अनुसार सरकार के आदेश पर अब अधिकारी हर क्षेत्र में अलग-अलग गांव में जाकर कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जागरूक कर रहे हैं. इसी के तहत जिला कलेक्टर अंशदीप और पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत रायपुर उपखंड में गए हुए थे. वहां सतरुंगिया गांव के ग्रामीणों ने अफसरों से गांव में आने का आग्रह किया.

पढ़ेंः भरतपुर में डॉक्टर दंपती को गोली मारने का CCTV फुटेज आया सामने

इस पर कलेक्टर व एसपी सहित सभी अधिकारी उनके गांव पहुंचे. ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से स्वागत कर उन्हें ऊंट पर बिठाकर पूरा गांव घुमाया. इस दौरान उन पर पुष्प वर्षा भी की गई थी. इस दौरान जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने एक घंटे तक ग्रामीणों की समस्या सुनी और उसके समाधान का आश्वासन दिया.

पाली. जिले के रायपुर उपखंड के मगरा क्षेत्र में कई गांव ऐसे हैं जिनकी आजादी के इतने साल बाद भी कभी सुध नहीं ली. इन गांवों में आज तक प्रशासन के अफसर कभी पहुंचे ही नहीं. इन्हीं में से एक गांव सतरुंगिया भी है. शुक्रवार को पहली बार प्रशासन ने इस गांव की ओर रुख किया. इस गांव में पहली बार कलेक्टर और एसपी पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका फूलों से स्वागत किया.

सतरुंगिया गांव में पहुंचा प्रशासन

पढ़ें: राजस्थान में अब अविवाहित पुलिसकर्मियों को नहीं होगी घर जाने की इजाजत, पुलिस लाइन या फिर बैरक में गुजारनी होगी रात

गांव में पक्की सड़क नहीं होने, उबड़ खाबड़ व पहाड़ी रास्ते होने के चलते कलेक्टर, एसपी व उनके साथ आए सभी अधिकारियों को ऊंट पर बिठाकर गांव दिखाया गया.अफसरों के लिए ग्रामीणों ने ऊंटों को काफी सजाया भी था.

सतरुंगिया गांव में प्रशासन, आजादी के बाद पहली बार दौरा, ऊंट पर बिठाकर घुमाया गांव, Administration in Satrungia village,  First visit after independence,  Welcomed with flowers
मास्क बांटे

जानकारी के अनुसार सरकार के आदेश पर अब अधिकारी हर क्षेत्र में अलग-अलग गांव में जाकर कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जागरूक कर रहे हैं. इसी के तहत जिला कलेक्टर अंशदीप और पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत रायपुर उपखंड में गए हुए थे. वहां सतरुंगिया गांव के ग्रामीणों ने अफसरों से गांव में आने का आग्रह किया.

पढ़ेंः भरतपुर में डॉक्टर दंपती को गोली मारने का CCTV फुटेज आया सामने

इस पर कलेक्टर व एसपी सहित सभी अधिकारी उनके गांव पहुंचे. ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से स्वागत कर उन्हें ऊंट पर बिठाकर पूरा गांव घुमाया. इस दौरान उन पर पुष्प वर्षा भी की गई थी. इस दौरान जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने एक घंटे तक ग्रामीणों की समस्या सुनी और उसके समाधान का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.