पाली. जिले में एक कोरोना पॉजिटिव महिला मिलने के बाद प्रशासन की चिंता अब और ज्यादा बढ़ने लगी है. प्रशासन की ओर से की गई पूछताछ में महिला द्वारा बताई गई ट्रैवल हिस्ट्री पर प्रशासन अभी सहमत नहीं हो पाया है. प्रशासन की ओर से की गई जांच में महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है.
पाली प्रशासन अब शहर के नाड़ी मोहल्ला सहित आसपास के क्षेत्रों में संपूर्ण कर्फ्यू आगे भी जारी रखने और आसपास रहने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग करवाने को लेकर प्लान तैयार कर रहा है. जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने इस संबंध में अधिकारियों की बैठक लेकर क्षेत्र में रहने वाले सभी लोग और महिला के संपर्क में आए लोगों की विशेष तौर पर ट्रैवल हिस्ट्री निकालने के आदेश दिए हैं.
पढ़ें- कोरोना से कैसे लड़ेगा जालोर...20 लाख की आबादी पर सिर्फ 7 वेंटिलेटर
जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने बताया कि पॉजिटिव आई महिला को पाली के बांगड़ अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. वहीं इस महिला के निकट संबंध में आने वाले 13 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. महिला की ट्रैवल हिस्ट्री को लेकर अभी तक प्रशासन पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है.
जैन ने बताया कि महिला और उसके पति की पिछले 4 महीने की कॉल डिटेल में उसके वेस्ट बंगाल जाने और वापस आने के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है. ऐसे में प्रशासन अब क्षेत्र में ही रहने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कर रहा है, ताकि यह पता चल सके कि महिला किस कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आई. इसको लेकर प्रशासन की ओर से 150 से ज्यादा मेडिकल टीम को नाड़ी मोहल्ला और आसपास के क्षेत्र में स्क्रीनिंग के लिए लगाया गया है.