पाली. जिले में प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए प्रशासन अब उनकी सुविधाओं के लिए हर संभव प्रयास करते नजर आ रहा है. पिछले 10 दिनों से शहर में संक्रमित मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रशासन की ओर से अलग-अलग अस्पतालों में सुविधा विस्तार किया जा रहा है. इसी के तहत बुधवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर वीरेंद्र चौधरी ने ईएसआई अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां के कार्यों के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि पाली में गत माह प्रतिदिन 100 से डेढ़ सौ संक्रमित मरीज सामने आ रहे थे. ऐसे में प्रशासन ने बढ़ती संख्या को देख, मरीजों को बेहतर सुविधा देने और सभी को बेड मिले, इसी उद्देश्य से ईएसआई अस्पताल को अधिग्रहित किया.
पढ़ेंः हजारों नम आंखों से विधायक कैलाश त्रिवेदी की पार्थिव देह को दी गई अंतिम विदाई
इस अस्पताल में करीब डेढ़ सौ बेड लगाकर यहां कोरोना संक्रमित मरीजों को रखने की कवायद चल रही है. इन सभी बेड के पास मरीज के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध रहेगी. इसी को लेकर पिछले 10 दिनों से कार्य चल रहा था. इनका कार्य का निरीक्षण करने के बाद आवश्यक चीजों के निर्देश भी दिए हैं.