पाली. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपने बजट में प्रदेश में मिलावटखोरो पर सख्त कार्रवाई की घोषणा की गई है. जिसके बाद गुरुवार देर रात को पाली में चिकित्सा विभाग की टीम ने एक मिठाई दुकान का निरीक्षण किया. जहां दुकान से सामग्रियों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा है.
बता दें कि गुरुवार देर रात मिठाई दुकान पर कार्रवाई की गई. वहीं देर रात हो जाने के कारण चिकित्सा विभाग ने दुकान को फिर से सील कर दिया. शुक्रवार सुबह फिर से दुकान खोला गया. इसके बाद चिकित्सा विभाग की टीमों ने मिठाई की दुकान और उसके गोदाम की पूरी तरह से जांच की और वहां के मिलावट की आशंका को देखते हुए वहां खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए. साथ ही चिकित्सा विभाग की टीम को मिठाई की दुकान के गोदाम में खासी अनियमितताएं भी मिली और गंदगी के चलते अधिकारियों ने दुकान संचालक को डांट लगाई.
यह भी पढ़ें. पाली में उद्यम समागम का आयोजन, कपड़ा इकाइयों को लेकर चर्चा
पाली सीएमएचओ डॉक्टर आरपी मिर्धा ने बताया कि जांच के दौरान उन्हें मिठाई की दुकान में काफी गंदगी देखने को मिली. जहां खाने की सामग्री और मिठाई बनाई जा रही थी, उस जगह पर भी सफाई नहीं थी. खाने में उपयोग किया जाने वाला सोडा फैक्ट्रियों में काम लेने वाला सोडे के रूप में मिला. इसके साथ ही आटे में काफी मात्रा में कीड़े पड़े मिले और मावा में भी फंगस और गंदगी मिली. उन्होंने बताया कि ऐसे में कई सामग्रियों को तुरंत प्रभाव से नष्ट करवाया गया. साथ ही अन्य सामग्रियों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजे गए हैं. जांच की रिपोर्ट आने के बाद में दुकान संचालक पर नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी.