ETV Bharat / state

पूर्व विधायक भीमराज भाटी पर हमले की आरोपी तीनों महिलाएं मिलीं Corona पॉजिटिव - Accused of attack on MLA found Corona positive

पाली में पूर्व विधायक भीमराज भाटी पर हमले की आरोपी तीन महिला कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. जिसके बाद पाली के 8 थाने अब कोरोना के चपेट में हैं.

पाली न्यूज, COVID-19 in Pali
रोहट थाने में कोरोना ने दी दस्तक
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 10:48 AM IST

पाली. जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा परेशानी पाली पुलिस को हो रही है. रोहट थाना क्षेत्र में पूर्व विधायक पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार की गई 3 महिलाओं की शनिवार देर रात को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद रोहट थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

रोहट थाने में कोरोना ने दी दस्तक

3 आरोपी महिलाओं के पॉजिटिव आने के बाद रोहट थाने के कई कर्मचारियों को होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है. वहीं महिला आरोपितों को पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जिले में यह आठवां थाना है, जहां गिरफ्तार किए गए आरोपी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

बता दें कि पूर्व विधायक भीमराज भाटी पर कुछ दिनों पहले रोहट थाना क्षेत्र के कलाली गांव में कातिलाना हमला हुआ था. इस हमले के बाद से पूर्व विधायक पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं भीमराज भाटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है. इधर, विधायक पर हमला करने के आरोप में रोहट पुलिस की ओर से 3 महिलाओं को हिरासत में लिया गया था. अब ये तीनों महिलाएं कोरोना संक्रमित मिली हैं. इससे पहले कोतवाली थाना, औद्योगिक थाना, सदर थाना, जैतारण, सोजत, रास और गुड़ा एंदला थाना में गिरफ्तार किए गए आरोपी कोरोना संक्रमित आ मिले हैं.

यह भी पढ़ें. झुंझुनू: कलेक्टर का PA, ADM की पत्नी और बेटा भी निकला कोरोना पॉजिटिव

जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1189 पहुंच चुका है. पिछले 24 घंटे में 22 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इन पॉजिटिव मरीजों में पूर्व विधायक पर हमला करने वाले तीन महिलाएं, पाली शहर के एक ही परिवार के 6 सदस्य, जिले के एक निजी अस्पताल का कर्मचारी और एक पत्रकार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पाली. जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा परेशानी पाली पुलिस को हो रही है. रोहट थाना क्षेत्र में पूर्व विधायक पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार की गई 3 महिलाओं की शनिवार देर रात को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद रोहट थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

रोहट थाने में कोरोना ने दी दस्तक

3 आरोपी महिलाओं के पॉजिटिव आने के बाद रोहट थाने के कई कर्मचारियों को होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है. वहीं महिला आरोपितों को पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जिले में यह आठवां थाना है, जहां गिरफ्तार किए गए आरोपी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

बता दें कि पूर्व विधायक भीमराज भाटी पर कुछ दिनों पहले रोहट थाना क्षेत्र के कलाली गांव में कातिलाना हमला हुआ था. इस हमले के बाद से पूर्व विधायक पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं भीमराज भाटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है. इधर, विधायक पर हमला करने के आरोप में रोहट पुलिस की ओर से 3 महिलाओं को हिरासत में लिया गया था. अब ये तीनों महिलाएं कोरोना संक्रमित मिली हैं. इससे पहले कोतवाली थाना, औद्योगिक थाना, सदर थाना, जैतारण, सोजत, रास और गुड़ा एंदला थाना में गिरफ्तार किए गए आरोपी कोरोना संक्रमित आ मिले हैं.

यह भी पढ़ें. झुंझुनू: कलेक्टर का PA, ADM की पत्नी और बेटा भी निकला कोरोना पॉजिटिव

जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1189 पहुंच चुका है. पिछले 24 घंटे में 22 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इन पॉजिटिव मरीजों में पूर्व विधायक पर हमला करने वाले तीन महिलाएं, पाली शहर के एक ही परिवार के 6 सदस्य, जिले के एक निजी अस्पताल का कर्मचारी और एक पत्रकार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.