ETV Bharat / state

सोजत:NH 162 पर टैंकर और बाइक की टक्कर, एक की मौत - सोजत में सड़क हादसा

सोजत मे टेंकर ने एक बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें एक बाइक की मौत हो गई. दूसरा बाइक सवार घायल है. वहीं टेंकर चालक मौके से फरार हो गया है.

Accident on NH 162 in Sojad, सोजत में सड़क हादसा
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 11:49 PM IST

सोजत (पाली). सोजत के NH 162 नागा-बेरी सीमा क्षेत्र में मंगलवार एक टेंकर और बाईक की टक्कर हो गई. बाईक पर दो युवक सवार थे, टक्कर में एक युवक गम्भीर चोटें आई. जिसको सोजत अस्पताल में इलाज के बाद जोधपुर रैफर किया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

बता दें कि पुष्कर के निम्बोला निवासी हुकमाराम जाट और अशोक बाईक पर सवार होकर पुष्कर से पाली की ओर जा रहे थे. जहां बीच रास्ते में NH 162 नागा बेरी सरहद मे टेंकर और बाईक की टक्कर हो गई.

NH 162 पर टैंकर और बाईक की टक्कर

टक्कर के बाद टेंकर चालक मौके से फरार गया पुलिस मौके पर पहुंची. दोनो घायल को 108 एम्बुलेंस की सहायता से सोजत राजकिय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हुकमाराम की हालत नाजुक होने पर सोजत से उपचार के बाद जौधपुर रैफर किया गया. हुकमाराम की जौधपुर मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस टेंकर चालक की तलाश कर रही है.

सोजत (पाली). सोजत के NH 162 नागा-बेरी सीमा क्षेत्र में मंगलवार एक टेंकर और बाईक की टक्कर हो गई. बाईक पर दो युवक सवार थे, टक्कर में एक युवक गम्भीर चोटें आई. जिसको सोजत अस्पताल में इलाज के बाद जोधपुर रैफर किया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

बता दें कि पुष्कर के निम्बोला निवासी हुकमाराम जाट और अशोक बाईक पर सवार होकर पुष्कर से पाली की ओर जा रहे थे. जहां बीच रास्ते में NH 162 नागा बेरी सरहद मे टेंकर और बाईक की टक्कर हो गई.

NH 162 पर टैंकर और बाईक की टक्कर

टक्कर के बाद टेंकर चालक मौके से फरार गया पुलिस मौके पर पहुंची. दोनो घायल को 108 एम्बुलेंस की सहायता से सोजत राजकिय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हुकमाराम की हालत नाजुक होने पर सोजत से उपचार के बाद जौधपुर रैफर किया गया. हुकमाराम की जौधपुर मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस टेंकर चालक की तलाश कर रही है.

Intro:सोजत मे टेंकर ने बाईक सवार को टक्कर मार एक की मौत एक अन्य चोटील टेंकर चालक मौके से फरार NH 162 नागा बेरी श्ररहद की घटना ।Body:सोजत (पाली)
सोजत क्षेत्र के NH 162 नागा बेरी श्ररहद मे टेंकर ने बाईक सवार को मारी टक्कर हादसे में एक युवक गम्भीर घायल अन्य चोटील।

जानकारी के अनुसार पुष्कर के निम्बोला निवासी हुकमाराम जाट व अशोक बाईक पर सवार होकर पुष्कर से पाली की ओर जा रहै थे बिच रास्ते में NH 162 नागा बेरी श्ररहद मे टेंकर ने चपेट में ले लिया व टक्कर के बाद टेंकर चालक मौके से फरार गया पुलिस मौके पर पहुची दोनो घायल को 108 एम्बुलेंस की सहायता से सोजत राजकिय अस्पताल में भर्ती कराया जहा हुकमाराम की हालत नाजुक होने पर सोजत से उपचार के बाद जौधपुर रैफर किया जहा हुकमाराम की जौधपुर मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई पुलिस टेंकर चालक की कर रही है तलाश।

मीठालाल पंवार सोजत
9784747900 Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.