पाली. शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के नयागांव क्षेत्र में मंगलवार सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक के दोनों पैर कट गए. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद में युवक के परिजन पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. जिसके बाद युवक को बांगड़ अस्पताल भिजवाया गया. जहां पर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया.
पुलिस ने बताया कि नयागांव निवासी प्रभुलाल सांसी मंगलवार सुबह शौच के लिए अपने क्षेत्र के पीछे से निकल रही रेलवे पटरियों के किनारे गया था. वहीं लौटते समय उसने मालगाड़ी की आवाज नहीं सुनी और वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया.जिससे उसके दोनों पैर कट गए.
यह भी पढ़ेंः पाली: सुमेरपुर से युवती को भगाकर ले गया था युवक, गोवा पुलिस के सहयोग दोनों पकड़े गए
घायल को पहले बांगड़ अस्पताल ले जाया गया वहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जोधपुर मथुरादास माथुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार युवक की जोधपुर में भी स्थिति नाजुक बनी हुई है.