ETV Bharat / state

पाली : NH-162 पर सड़क हादसे में युवक की मौत, एक जख्मी

पाली में राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर एक सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और घायल युवक को अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती कराया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

rajasthan news, पाली न्यूज
सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 11:43 AM IST

जैतारण (पाली). जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर सबलपुरा सरहद में एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं, दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया. जिसके बाद इस घटना की सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल खेमाराम मय पुलिस जाब्ते ने मौके पर पहुंच कर घायल को ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती कराया.

पुलिस के अनुसार राजसमंद जिले के खरनी खेडा भीम निवासी राजू पुत्र प्रताप काठात और सोडपुरा नानणा (पाली) निवासी सलीम पुत्र शायर काठात जोधपुर में मजदूरी का काम करते हैं. जो अपने परिजनों से मिलने के लिए घर आ रहे थे तभी सबलपुरा सरहद में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिससे खरनी खेड़ा भीम निवासी राजू काठात की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें- पाली में कोरोना का बड़ा विस्फोट, एक साथ 119 मरीज आए सामने, 2 की मौत

वहीं, सोडपुरा नानणा निवासी सलीम गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे ब्यावर के अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. मृतक और घायल रिश्ते में जीजा साला थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जैतारण (पाली). जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर सबलपुरा सरहद में एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं, दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया. जिसके बाद इस घटना की सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल खेमाराम मय पुलिस जाब्ते ने मौके पर पहुंच कर घायल को ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती कराया.

पुलिस के अनुसार राजसमंद जिले के खरनी खेडा भीम निवासी राजू पुत्र प्रताप काठात और सोडपुरा नानणा (पाली) निवासी सलीम पुत्र शायर काठात जोधपुर में मजदूरी का काम करते हैं. जो अपने परिजनों से मिलने के लिए घर आ रहे थे तभी सबलपुरा सरहद में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिससे खरनी खेड़ा भीम निवासी राजू काठात की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें- पाली में कोरोना का बड़ा विस्फोट, एक साथ 119 मरीज आए सामने, 2 की मौत

वहीं, सोडपुरा नानणा निवासी सलीम गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे ब्यावर के अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. मृतक और घायल रिश्ते में जीजा साला थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.