पाली. शहर के पुनायता औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार मध्यरात्रि को एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस आग की चपेट में फैक्ट्री के तीन मंजिला अडान पर सूख रहे हजारों कपड़ों के थान आ गए. इन कपड़ों में देखते-देखते ही भीषण आग लग गई. आग की लपटें पूरे पाली शहर में नजर आई.
जानकारी के अनुसार पुनायता औद्योगिक क्षेत्र में एक पुखराज लसोड की टेक्सटाइल फैक्ट्री है. शनिवार रात करीब 1 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. देखते-देखते अडान पर सूख रहे कपड़ों के थान इस आग की चपेट में आ गए. आग को देखकर फैक्ट्री में मौजूद सभी श्रमिक फैक्ट्री से बाहर दौड़ आए और कुछ श्रमिकों ने अपने ही स्तर पर इस आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. इसके बाद नगर परिषद की दमकलों को मौके पर बुलाया गया और उन्होंने फैक्ट्री में आग पर काबू पाने की कोशिश की. इस दौरान काफी संख्या में कपड़ा उद्यमी भी मौके पर पहुंच गए. गनीमत रही कि सदन के बीच में कोई भी श्रमिक नहीं था. जिसके कारण किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
यह भी पढ़ें. कुछ इस तरह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत, देखें Viral Video
रात के अंधेरे में यह आग की लपटें अंधेरे को चीरते हुए ऊपर निकल रही थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही पाली शहर के सभी दमकल केंद्र की दमकले फैक्ट्री में पहुंच गई. वहीं सदर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाने की कवायद शुरू कर दी गई. इस आग पर करीब 2 घंटे की कवायद के बाद में काबू पाया गया.