पाली. शहर सहित जिलेभर में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. एक बार फिर से पाली नगर परिषद के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. इसके चलते अगले 3 दिनों तक नगर परिषद को फिर से आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है.
बता दें कि नगर परिषद में पहले से नगर परिषद आयुक्त, सचिव और एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित आ चुके हैं, जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, मंगलवार को नगर परिषद के अधिशासी अभियंता भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके चलते दोपहर 11 बजे के बाद नगर परिषद को आम जनता के लिए 3 दिनों के बंद कर दिया गया. वहीं एक बार मिल परिसर को सैनिटाइज किया गया. मंगलवार शाम 5 बजे तक रिपोर्ट की बात करें तो 85 नए मरीज सामने आए हैं.
जिले भर की बात करें तो मंगलवार को पाली में 614 सैंपल की मेडिकल कॉलेज में जांच की गई. इनमें से 85 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. अब पाली में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3 हजार 503 तक पहुंच चुका है. इनमें से अब तक 3 हजार 73 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.
पढ़ें- पाली में 31 अगस्त तक धारा 144 लागू, नहीं होंगे किसी प्रकार के आयोजन
वर्तमान में पाली में 394 केस एक्टिव चल रहे हैं, जबकि मंगलवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. जिसकेचलते अब पाली में संक्रमित मरीज की मौत का आंकड़ा 38 तक पहुंच चुका है. पाली में मंगलवार को सामने आए पिक्चर जिसमें से 40 पाली शहर के हैं.