ETV Bharat / state

पाली में कोरोना विस्फोट, एक साथ 81 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव - 81 new corona positive cases found in pali

पाली में सोमवार को 81 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. जिसके बाद पाली में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1295 पहुंच चुकी है. जिले में अब तक 13 लोगों की मृत्यु कोरोना से हो चुकी है.

pali news, rajasthan news
पाली में कोरोना का विस्फोट
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 8:07 PM IST

पाली. जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. पाली में सोमवार को आई रिपोर्ट में 81 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 38 हजार 401 लोगों के सैंपल लिए गए. जिनमें से अब तक 34 हजार 257 सैंपल नेगेटिव प्राप्त हुए हैं. वहीं कुल 1295 कोरोना पाॅजिटिव में से 1040 लोग रिकवर हो चुके हैं. वर्तमान में जिले में 242 कोरोना के केस एक्टिव हैं.

पाली में कोरोना का विस्फोट

जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि सोमवार को 81 पाॅजिटिव केस आए हैं. जिनमें पाली शहर में 36, पाली ग्रामीण में 2, उपखण्ड सोजत में 8, देसूरी में 5, रायपुर में 5, जैतारण में 10, मारवाड़ जंक्शन में 6, बाली में 2, सुमेरपुर में 4 और उपखंड रानी में 3 सैंपल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. सोमवार को रिकवरी के बाद 3 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. ये तीनों पाली शहर के हैं. अब तक कुल 1040 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

जिनमें से पाली शहर के 295, पाली ग्रामीण के 78, उपखंड रोहट के 65, सोजत के 88, देसूरी के 92, रायपुर के 42, जैतारण के 39, मारवाड़ जंक्शन के 45, बाली के 106, सुमेरपुर के 126 तथा उपखंड रानी के 64 व्यक्ति शामिल हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में 242 एक्टिव केस हैं. जिनमें से पाली शहर के 82, पाली ग्रामीण के 17, उपखंड रोहट के 9, सोजत के 11, देसूरी के 17, रायपुर के 10, जैतारण के 21, मारवाड़ जंक्शन के 13, बाली के 17, सुमेरपुर के 38 तथा उपखंड रानी के 7 कोरोना एक्टिव केस हैं.

यह भी पढ़ें : भारत में कोरोना : लगातार दूसरे दिन 24 हजार से ज्यादा केस, 24 घंटे में 425 मौतें

राजस्थान में कोरोना के कुल केस 20,263

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार की सुबह प्रदेश में 99 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 20 हजार 263 पहुंच गया है.वहीं अब तक राजस्थान में कुल 459 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.

पाली. जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. पाली में सोमवार को आई रिपोर्ट में 81 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 38 हजार 401 लोगों के सैंपल लिए गए. जिनमें से अब तक 34 हजार 257 सैंपल नेगेटिव प्राप्त हुए हैं. वहीं कुल 1295 कोरोना पाॅजिटिव में से 1040 लोग रिकवर हो चुके हैं. वर्तमान में जिले में 242 कोरोना के केस एक्टिव हैं.

पाली में कोरोना का विस्फोट

जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि सोमवार को 81 पाॅजिटिव केस आए हैं. जिनमें पाली शहर में 36, पाली ग्रामीण में 2, उपखण्ड सोजत में 8, देसूरी में 5, रायपुर में 5, जैतारण में 10, मारवाड़ जंक्शन में 6, बाली में 2, सुमेरपुर में 4 और उपखंड रानी में 3 सैंपल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. सोमवार को रिकवरी के बाद 3 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. ये तीनों पाली शहर के हैं. अब तक कुल 1040 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

जिनमें से पाली शहर के 295, पाली ग्रामीण के 78, उपखंड रोहट के 65, सोजत के 88, देसूरी के 92, रायपुर के 42, जैतारण के 39, मारवाड़ जंक्शन के 45, बाली के 106, सुमेरपुर के 126 तथा उपखंड रानी के 64 व्यक्ति शामिल हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में 242 एक्टिव केस हैं. जिनमें से पाली शहर के 82, पाली ग्रामीण के 17, उपखंड रोहट के 9, सोजत के 11, देसूरी के 17, रायपुर के 10, जैतारण के 21, मारवाड़ जंक्शन के 13, बाली के 17, सुमेरपुर के 38 तथा उपखंड रानी के 7 कोरोना एक्टिव केस हैं.

यह भी पढ़ें : भारत में कोरोना : लगातार दूसरे दिन 24 हजार से ज्यादा केस, 24 घंटे में 425 मौतें

राजस्थान में कोरोना के कुल केस 20,263

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार की सुबह प्रदेश में 99 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 20 हजार 263 पहुंच गया है.वहीं अब तक राजस्थान में कुल 459 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.