पाली. जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति काफी भयानक है. इसके बावजूद लोगों की ओर से इस संबंध में कोई भी सतर्कता नहीं बरती जा रही है. शुक्रवार को ऐसा ही नजारा पाली शहर के बाजारों में नजर आया. जहां कोरोना गाइडलाइन में दिए समय के बाद भी बाजार में लोगों की बेतरतीब भीड़ इकट्ठा थी.
ऐसे में शुक्रवार को प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. ऐसे मामले की जानकारी मिलते ही उपखंड अधिकारी देसलदान और पाली सीओ निशांत भारद्वाज ने पाली शहर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दिए हुए समय के बावजूद कई व्यापारी अपनी दुकानों को संचालित कर रहे थे और भीड़ इकट्ठा कर रखी थी. ऐसे में अधिकारियों की ओर से करीब 10 से ज्यादा प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सीज किया गया. साथ ही शहर में और भी ज्यादा सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
बताया जा रहा है कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पाली शहर में सुबह 7 से 10 तक सभी दुकानों को संचालित करने का आदेश दिया गया है. इन दुकानों में परचून की दुकान, दूध की दुकान, सब्जी और फल विक्रेताओं को छूट दी गई है. लेकिन इन सभी के बावजूद लोग लापरवाही करते नहीं मान रहे. दिए हुए समय के बाद भी दुकानों को संचालित किया जा रहा है.
पढ़ें- कोरोना का एक ही उपाय, नियमों का पालन कर जान बचाएं
जिसके बाद शुक्रवार को पाली शहर में हुई कार्रवाई के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में जिन लोगों ने अपनी दुकानों को खोल रखा था वो बंद कर अपने घरों की ओर भागते नजर आए. अधिकारियों ने कहा कि अगर पाली में इस तरह की सख्ती नहीं की गई तो आने वाले समय में इस संक्रमण के परिणाम और भी ज्यादा भयंकर हो सकते हैं.