पाली. जिले में कोरोना संक्रमण अपनी रफ्तार दोगुनी कर चुका है. सोमवार को पाली में 144 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. अचानक बढ़े इन संक्रमित मरीजों को देखते हुए प्रशासन भी काफी परेशान हो चुका है. इधर, जिला कलेक्टर अंशदीप ने एक साथ इतनी संख्या में मरीजों के आने के बाद अधिकारियों की बैठक ली है.
इस बैठक में जिला कलेक्टर की ओर से सुमेरपुर, जैतारण, सोजत और रोहट उपखंड के कई क्षेत्रों में माइक्रो कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. इन उपखंड क्षेत्र के संपूर्ण सीमा क्षेत्रों को जीरो मोबिलिटी घोषित कर निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. जिला कलेक्टर ने चिंता जाहिर की है कि रोहट उपखंड क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र करने के बावजूद चेंडा में घोषित माइक्रो कंटेनमेंट जोन में गाइडलाइन के निर्देशों की पालना नहीं पाई गई है.
पढ़ें: पाली में ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
उन्होंने इन सभी क्षेत्रों में इस आदेश की स्थिति सही पालना करवाने के निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर अंशदीप ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए उनके क्षेत्र के सभी जीरो मोबिलिटी क्षेत्रों में सख्ती से पालना करवाने के लिए भी कहा है. इसके साथ ही उन्होंने सोमवार को पाली के सभी धर्म गुरुओं की बैठक भी ली है. उन धर्मगुरु से चर्चा करते हुए पाली जिले के सभी धार्मिक स्थलों आम जनता को कोविड 19 के नियमों की पालना सख्ती से करने की अपील की है.
इधर, जिला कलेक्टर में सोमवार शाम को पाली जिले में लगाए गए नाइट कर्फ्यू को लेकर भी कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोगों से कोविड-19 के नियमों की पालना करने और सरकार की ओर से जारी की जा रही गाइडलाइन में सहयोग करने की अपील की.