पाली. शहर सहित जिलेभर में कोरोना का संक्रमण घातक होता जा रहा है. सितंबर माह की बात करें तो प्रतिदिन इस संक्रमण के चलते कोई ना कोई मरीज अपनी जान से हाथ धो रहा है. ऐसे में शहर में गुरुवार रात तक की रिपोर्ट के अनुसार एक ही दिन में तीन लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत हुई है.
सबसे बड़ी बात यह है कि इन तीनों मौतों में सभी मरीजों की उम्र 40 वर्ष से कम थी. पाली में प्रतिदिन घातक होते जा रहे इस संक्रमण को देखते हुए प्रशासन भी काफी चिंतित नजर आ रहा है. पाली में मौत के आंकड़ों की बात करें तो अब यह आंकड़ा 76 तक पहुंच चुका है. वहीं संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6 हजार 158 तक पहुंच चुका है.
इस संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास करता नजर आ रहा है. लेकिन इन सभी के बीच पाली में संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि जिले में संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. सितंबर माह पाली के लिए सबसे घातक रहा है. इस माह में संक्रमित मरीज और मौत का आंकड़ा दोनों ही गत माह के मुकाबले दुगुना हो चुका है.
हैरत की बात यह है कि अब जो संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. उन सभी में साफ तौर पर कोरोना संक्रमण के लक्षण नजर आ रहे हैं और उनकी तबीयत इतनी खराब हो रही है कि प्रतिदिन पाली बांगड़ अस्पताल से 10 से ज्यादा मरीजों को जोधपुर रेफर करना पड़ रहा है.
पढ़ेंः LIVE : 24 घंटे में 96,424 मामले और 1,174 मौतें
वर्तमान स्थिति की बात करें तो पाली शहर में 300 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन बनाए हुए हैं. प्रतिदिन जिला कलेक्टर एसपी द्वारा संबंधित अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से अपने क्षेत्र की जानकारी ले रहे है और इस संक्रमण को रोकने के लिए अलग-अलग निर्देश भी जारी कर रहे हैं.