पाली. जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला अब भी जारी है. यहां बुधवार को जारी हुई रिपोर्ट में 27 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 381 पर पहुंच गया है.
तेजी से ठीक हो रहे हैं मरीज...
इधर, पाली के लिए राहत भरी खबर ये है कि, लोग जल्द ही स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं. यहां, 125 मरीजों की रिपोर्ट अब तक स्वस्थ होने के बाद नेगेटिव आ चुकी है और उन्हें वापस घर भेज दिया गया है. वहीं, शहर में संक्रमण के आंकड़े में हो रही कमी को देखते हुए प्रशासन ने 13 इलाकों को छोड़कर बाकी शहर को राहत दे दी है. ऐसे में पिछले लंबे समय से बंद पाली का मुख्य सूरजपोल बाजार गुरुवार को एक बार फिर से खुला गया. जिसमें सुबह से ही लोगों की लोगों की चहल-पहल देखने को मिली. हालांकि, संक्रमण के डर को देखते हुए यहां आधे से भी कम व्यापारियों ने अपनी दुकान खोली. लेकिन, इस लंबे लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से पाली की जिंदगी पटरी पर आना शुरू हो गई है.
पढ़ेंः संकट में याद आए गांव के खेत, खलिहान और बगान, कोरोना काल में पहली पसंद बना अपना गांव
बता दें कि, पाली के ग्रामीण क्षेत्रों में हाल ही में लौटे प्रवासियों की रेंडम सैंपलिंग की जा रही है. जिसमें पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. अभी भी पाली मेडिकल कॉलेज में 1 हजार से ज्यादा सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की नजर ग्रामीण क्षेत्रों पर है. अभी तक के आंकड़ों की बात करें तो, पाली में 381 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से 125 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.