ETV Bharat / state

पाली में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 360 पर पहुंचा आंकड़ा - राजस्थान न्यूज़

पाली में मंगलवार देर रात तक आई सभी रिपोर्ट्स को मिलाकर कुल 23 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसके बाद यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 360 तक पहुंच चुका है. फिलहाल पाली में 267 एक्टिव केस हैं. इससे एक्टिव केस के मामले में अब पाली जिला प्रदेश में चौथे नंबर पर आ चुका है.

Covid-19 in Pali, पाली न्यूज़
पाली में बढ़ा कोरोना मरीजों का आंकड़ा
author img

By

Published : May 27, 2020, 8:35 AM IST

पाली. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार देर रात तक आई सभी रिपोर्ट्स को मिलाकर पाली में कुल 23 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इन मरीजों में ज्यादातर पाली के ग्रामीण क्षेत्रों के हैं. वहीं, 3 कोरोना मरीज पाली शहर के हैं.

इन सभी कोरोना मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव मिले इन नए मरीजों के क्षेत्रों को प्रशासन ने कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

पढ़ें: कोरोना से तो जीत गए पर सामाजिक बहिष्कारता से हर पल घुट रहे हैं...रोजी-रोटी छिन गई सो अलग

वहीं, पाली में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 360 तक पहुंच चुका है. इनमें से अब तक 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है और 85 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है. फिलहाल पाली में 267 एक्टिव केस हैं, जिससे एक्टिव केस के मामले में अब पाली जिला प्रदेश में चौथे नंबर पर आ चुका है. जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि पाली के बांगड़ अस्पताल में 41, सोजत अस्पताल में 44 और जिले में कई जगहों पर बने कोविड-19 सेंटर में 171 लोग भर्ती हैं.

पढ़ें: मोक्ष कलश स्पेशल बस सेवा का संचालन शुरू, जानें- किन-किन राज्यों से हुई शुरू

साथ ही बता दें कि अब जिन मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही है, उनमें किसी भी प्रकार का लक्षण नजर नहीं आ रहा और ये लोग जल्द स्वस्थ्य होकर घर भी लौट रहे हैं. इस वजह से प्रशासन अब राहत की सांस लेता भी नजर आ रहा है.

पाली. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार देर रात तक आई सभी रिपोर्ट्स को मिलाकर पाली में कुल 23 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इन मरीजों में ज्यादातर पाली के ग्रामीण क्षेत्रों के हैं. वहीं, 3 कोरोना मरीज पाली शहर के हैं.

इन सभी कोरोना मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव मिले इन नए मरीजों के क्षेत्रों को प्रशासन ने कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

पढ़ें: कोरोना से तो जीत गए पर सामाजिक बहिष्कारता से हर पल घुट रहे हैं...रोजी-रोटी छिन गई सो अलग

वहीं, पाली में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 360 तक पहुंच चुका है. इनमें से अब तक 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है और 85 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है. फिलहाल पाली में 267 एक्टिव केस हैं, जिससे एक्टिव केस के मामले में अब पाली जिला प्रदेश में चौथे नंबर पर आ चुका है. जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि पाली के बांगड़ अस्पताल में 41, सोजत अस्पताल में 44 और जिले में कई जगहों पर बने कोविड-19 सेंटर में 171 लोग भर्ती हैं.

पढ़ें: मोक्ष कलश स्पेशल बस सेवा का संचालन शुरू, जानें- किन-किन राज्यों से हुई शुरू

साथ ही बता दें कि अब जिन मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही है, उनमें किसी भी प्रकार का लक्षण नजर नहीं आ रहा और ये लोग जल्द स्वस्थ्य होकर घर भी लौट रहे हैं. इस वजह से प्रशासन अब राहत की सांस लेता भी नजर आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.