ETV Bharat / state

पाली: कपड़ा इकाई में फटा बॉयलर का पाइप, आग भड़कने से 2 श्रमिक झुलसे - पाली में औद्योगिक क्षेत्र में लगी आग

पाली में औद्योगिक क्षेत्र के एक कपड़ा इकाई में बुधवार को स्टीम बर्नर में गैस भड़कने से विस्फोट हो गया, जिसमें 2 श्रमिक झुलस गए हैं. जिन्हें उपचार के लिए जोधपुर निजी अस्पताल में भेजवाया गया है.

pali news, rajasthan news, पाली की खबर
बॉयलर का पाइप फटने से 2 श्रमिक झुलसे
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 4:47 PM IST

पाली. शहर के पुनायता रोड औद्योगिक क्षेत्र के एक कपड़ा इकाई में बुधवार सुबह स्टीम बर्नर में गैस भड़कने से विस्फोट हो गया. इस हादसे में 2 श्रमिक घायल हो गए. वहीं, विस्फोट इतना तेज था कि, आसपास के कपड़े इकाइयों में भी उसकी आवाज सुनाई दी. धमाका होने के बाद मौके पर मौजूद श्रमिकों ने घायल श्रमिकों को उपचार के लिए जोधपुर भिजवाया.

इसके साथ ही मामले की जानकारी मिलने के बाद कपड़ा इकाई के संचालक भी मौके पर पहुंचे और सभी श्रमिकों के सेहत के बारे में जानकारी ली. बता दें कि पाली में पुनायता ओद्योगिक क्षेत 4 में स्थित फेक्ट्री नं. 311 में रंगाई-छपाई का कार्य किया जाता है.

बुधवार सुबह फैक्ट्री में रंगाई-छपाई का कार्य चल रहा था. वहीं, रंगाई को पक्का करने के लिए वहां गैस की टंकियों के माध्यम से बर्नर चलाए जा रहे थे. अचानक से बर्नर से आग भड़क गई और वहां तेज धमाका हुआ.

पढ़ें: अजमेर: जेएलएन अस्पताल के सहायक कर्मचारियों के प्रदर्शन को AAP का समर्थन

मौके पर वहां काम कर रहे 2 श्रमिक झुलस गए. मौके पर मौजूद दूसरे श्रमिकों ने उन्हें उपचार के लिए जोधपुर निजी अस्पताल में भेजवाया गया है. गनीमत यह रही कि हादसे के स्थान पर सैंकड़ों गैस से भरे सिलेंडर पड़े थे. इसके साथ ही आग पर तुरंत काबू पा लेने से बड़ा हादसा टल गया.

पाली. शहर के पुनायता रोड औद्योगिक क्षेत्र के एक कपड़ा इकाई में बुधवार सुबह स्टीम बर्नर में गैस भड़कने से विस्फोट हो गया. इस हादसे में 2 श्रमिक घायल हो गए. वहीं, विस्फोट इतना तेज था कि, आसपास के कपड़े इकाइयों में भी उसकी आवाज सुनाई दी. धमाका होने के बाद मौके पर मौजूद श्रमिकों ने घायल श्रमिकों को उपचार के लिए जोधपुर भिजवाया.

इसके साथ ही मामले की जानकारी मिलने के बाद कपड़ा इकाई के संचालक भी मौके पर पहुंचे और सभी श्रमिकों के सेहत के बारे में जानकारी ली. बता दें कि पाली में पुनायता ओद्योगिक क्षेत 4 में स्थित फेक्ट्री नं. 311 में रंगाई-छपाई का कार्य किया जाता है.

बुधवार सुबह फैक्ट्री में रंगाई-छपाई का कार्य चल रहा था. वहीं, रंगाई को पक्का करने के लिए वहां गैस की टंकियों के माध्यम से बर्नर चलाए जा रहे थे. अचानक से बर्नर से आग भड़क गई और वहां तेज धमाका हुआ.

पढ़ें: अजमेर: जेएलएन अस्पताल के सहायक कर्मचारियों के प्रदर्शन को AAP का समर्थन

मौके पर वहां काम कर रहे 2 श्रमिक झुलस गए. मौके पर मौजूद दूसरे श्रमिकों ने उन्हें उपचार के लिए जोधपुर निजी अस्पताल में भेजवाया गया है. गनीमत यह रही कि हादसे के स्थान पर सैंकड़ों गैस से भरे सिलेंडर पड़े थे. इसके साथ ही आग पर तुरंत काबू पा लेने से बड़ा हादसा टल गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.