पाली. जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति काफी भयानक बनी हुई है. प्रतिदिन कई मरीजों की मौत हो रही है लेकिन शुक्रवार का दिन पाली के लिए बहुत ही खराब रहा. शुक्रवार को पहली बार बांगड़ अस्पताल में 18 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.
पाली में यह मौत का आंकड़ा पहली बार सामने आया है, जब इतनी संख्या में संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब पाली में अगर संक्रमित मरीजों की मौत की बात करें तो यह आंकड़ा 357 पहुंच चुका है. हालांकि, मौत का आंकड़ा इससे काफी ज्यादा है लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में यही आंकड़े बताए गए हैं. इधर, प्रतिदिन बढ़ रहे मौत के आंकड़े को लेकर प्रशासन भी काफी चिंतित है. शुक्रवार के आंकड़ों की बात करें तो इस महीने में सबसे कम पॉजिटिव मरीजों की पहचान शुक्रवार को हुई है. शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में 223 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है लेकिन इसे दिन पाली में पहली बार इतनी बड़ी मौत का आंकड़ा सामने आया है.
यह भी पढ़ें. कोटा : मरीज की मौत के बाद बचे रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते पकड़े गए दो भाई
इन 18 में से 6 मौतें 45 साल से कम उम्र के लोगों की है. वहीं शुक्रवार को 651 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. शुक्रवार को जिले में 1085 लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिले में अब कुल संक्रमित मरीजों की बात करें तो यह आंकड़ा 30223 तक पहुंच चुका है. जिले में वर्तमान समय में मरीजों की रिकवरी रेट 86.59% बनी हुई है.