मारवाड़ जंक्शन (पाली). क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगोड़ा के गुड़ा चतरा गांव में 15 फुट लंबे अजगर मिलने से हड़कंप मच गया. लोगों ने वन विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ा. इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
यह भी पढ़ें- CM गहलोत का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- विपक्ष के सुझावों को नजरअंदाज करने के कारण बिगड़ी देश की आर्थिक स्थिति
ग्रामीण हेमसिंह बाघतलाई ने बताया कि गुड़ा चतरा गांव के खेत में अजगर दिखाई दिया जिसे देखकर लोग डर गए. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से अजगर को पकड़ लिया. वनकर्मियों ने अजगर को जंगल में छोड़ दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. इस मौके पर वनरक्षक मोहब्बत सिंह, राजेन्द्र सिंह, भगवान सिंह आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- 12वीं के विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित, 91.96 फीसदी रहा परिणाम, बेटियों ने मारी बाजी
बताया जा रहा है कि कड़ी मशक्कत के बाद अजगर पकड़ा गया. गुड़ा चतरा गांव के एक खेत में 15 फुट लंबे अजगर को पकड़ने के लिए गांव के युवाओं ने वन विभाग की टीम का सहयोग किया. इस दौरान कई बार अजगर पकड़ में आने के बाद भी छूटकर निकलता रहा. कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर एक बोरे में डालकर जंगल में छोड़ा गया.